Friday, March 29, 2024
HomeUttar Pradesh NewsShamliबारिश से लुढ़का पारा, शुरू हुआ सर्दी का सितम

बारिश से लुढ़का पारा, शुरू हुआ सर्दी का सितम

- Advertisement -
  • रविवार को शीत लहर चलने से लोगों का जीना मुहाल
  • सर्दी से बचाव को लोगों को लेना पड़ा अलावा का सहारा

जनवाणी ब्यूरो |

शामली: पहाड़ों पर बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश के बाद पारा लूढक कर नीचे आ गया है। जिसके कारण ठिठुरन बढ़ गई है। आज सुबह से ही घने कोहरे और सूरज न निकलने लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। शीत लहर चलने के कारण लोगें को अलाव का सहारा लेना पड़ा। साप्ताहिक बंदी और सर्दी के कारण सड़कों पर भी सन्नाटा सा पसरा रहा।

रविवार को दिन निलकलते घने कोहरा और आकाश पर बादल छाए नजर आए। दिनभर शीतलहर चलने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। शनिवार की रात से से सुबह तक पहाड़ों पर हुई बर्फबारी और मैदानी इलाकों में हुई बारिश के बाद मौसम में तपमान में लगातार गिरावट आ रही है। जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।

रविवार को वैसे तो साप्ताहिक अवकाश रहता है, लेकिन आम तौर पर खुलने वाले दुकाने भी बढ़ती सर्दी के कारण सवेरे देरी से खुली। सवेरे जब लोग घरों से बाहर निकले तो उनको घने कोहरे का भी सामना करना पड़ा। घने कोहरे के कारण सड़कों पर वाहन चालक भी रेंगते हुए नजर आये।

लंबी लंबी लाइनों में खड़े वाहन चालक कोहरे के कारण रेंगते रहे। दिनभर सूर्यदेव के दर्शन न होने के कारण भी लोग घरों में दुबके रहे और घर में अलाव तथा हीटर से खुद को सेकते नजर आये। शाम होते होते सडकों पर सन्नाटा पसर गया। हालांकि चार-पांच बजे सूर्य देव के दर्शन हुए लेकिन धूप का कोई खास असर दिखाई नहीं दिया।

20 10

अलाव की नहीं हुई व्यवस्था

पिछले दो दिनों से पड रही कडाके की ठंड से लोगों का जीना मुहाल हो गया है, लेकिन प्रशासन द्वारा अभी तक अलाव की व्यवस्था नही की गई। जिससे शहर के मुख्य चौराहों तथा रोडवेज बस स्डैंड पर लोगों को रात्रि में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि प्रत्येक वर्ष जिला प्रशासन द्वारा अलाव की व्यवस्था की जाती है, लेकिन इस बार नगर पालिका द्वारा किसी भी चौराहे पर आलाव की व्यवस्था नहीं कराई गई।

नपं से अलावा जलाने की मांग

गढ़ीपुख्ता: दो दिन से पड रही कडाके की ठंड के बावजूद नगर पंचायत गढीपुख्ता द्वारा अभी तक कस्बे में अलाव की कोई व्यवस्था नहीं करायी है जिस कारण गरीब तबके के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कस्बे समाजसेवी रण कुमार ने कडाके की ठंड को देखते हुए कस्बे के मुख्य चौराहों पर अलाव की व्यवस्था किए जाने की मांग की है ताकि गरीब तबके के लोगों को राहत मिल सके।

लोगों का कहना है कि नगर पंचायत द्वारा किसी भी स्थान पर अलाव की कोई व्यवस्था नहीं की है। रात के समय ऐसे लोगों को कूडा करकट जलाकर काम चलाना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि कस्बे के मुख्य चैराहों पर दिन-रात पुलिसकर्मियों की ड्यूटी रहती है, ऐसे में पुलिसकर्मियों को भी ठंड से बचाने के लिए अलाव की व्यवस्था की जाए।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments