Friday, March 14, 2025
- Advertisement -

मेसी की 10 नंबर जर्सी होगी रिटायर

  • वर्ल्ड चैंपियन कप्तान को अर्जेंटीना देगा सम्मान, माराडोना भी पहनते थे इसी नंबर की जर्सी

नई दिल्ली, वार्ता |

लियोनेल मेसी के संन्यास लेने के बाद, उनकी 10 नंबर जर्सी को भी अर्जेंटीना की नेशनल फुटबॉल टीम से रिटायर कर दिया जाएगा। अर्जेंटीना फुटबॉल एसोसिएशन ने यह फैसला मेसी को सम्मान देने के लिए किया है। मेसी अभी अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास नहीं लिया है।

अर्जेंटीना ने पिछले साल कतर में मेसी की कप्तानी में फुटबॉल वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। टीम 36 साल बाद वर्ल्ड चैंपियन बनी थी। अर्जेंटीना ने फाइनल में फ्रांस को पेनल्टी शूटआउट में हराया था। स्पेन के अखबार मार्का ने अर्जेंटीना फुटबॉल एसोसिएशन (एएफए) के अध्यक्ष क्लाउडियो तापिया के हवाले से लिखा है कि जब मेसी इंटरनेशनल फुटबॉल से संन्यास लेंगे तो उनके बाद किसी और को उनकी 10 नंबर की जर्सी पहनने की इजाजत नहीं होगी। 10 नंबर की जर्सी को मेसी के सम्मान में रिटायर कर दिया जाएगा।

हम उनके लिए इतना तो कर ही सकते हैं। लियोनल मेसी ने अर्जेंटीना से ओलंपिक गोल्ड मेडल, कोपा अमेरिका, चैंपियंस कप और फीफा वर्ल्ड कप जीता है। मेसी से पहले डिएगो माराडोना भी अर्जेंटीना से खेलते हुए 10 नंबर की जर्सी पहनते थे। अर्जेंटीना ने माराडोना के सम्मान में इस जर्सी को 2002 में रिटायर करने का प्रयास किया था, मगर इंटरनेशनल फुटबॉल फेडरेशन के सख्त नियमों की वजह से ऐसा नहीं हो सका। फीफा के नियमों के अनुसार टीमों को 1 से 23 नंबरों का उपयोग करना ही होगा। ऐसे में भविष्य में इस नंबर की जर्सी मजबूरन किसी को लेनी पड़ सकती है। डिएगो मेराडोना 1986 वर्ल्ड कप चैंपियन टीम का हिस्सा थे।

मेसी ने 2016 में कोपा अमेरिका फाइनल हारने के बाद अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास ले लिया था, लेकिन फिर उन्होंने फील्ड में वापसी की। दरअसल, 2014 वर्ल्ड कप फाइनल में जर्मनी और कोपा अमेरिका में चिली से मिली हार के बाद यह संशय था कि मेसी आगे नहीं खेलेंगे। उन्होंने 2016 में संन्यास भी ले लिया, लेकिन फिर उन्होंने वापसी की और उसके बाद से शानदार खेल दिखाया। मेसी ने अर्जेंटीना के लिए 180 मैचों में 106 गोल किए गए हैं। 2021 कोपा अमेरिका और 2022 वर्ल्डकप उन्होंने टीम को जिताया है।

2026 के फीफा वर्ल्ड कप में मेसी खेलेंगे या नहीं, ये अभी साफ नहीं है, लेकिन इससे पहले वो अर्जेंटीना के लिए 2024 में दूसरी बार कोपा अमेरिका कप जीतना चाहेंगे। कुछ हफ्ते पहले 2022 वर्ल्ड कप के दौरान मेसी द्वारा पहनी गई 6 जर्सियां एक नीलामी में 7.8 मिलियन डॉलर (करीब 64 करोड़) में बेची गई थीं। मेसी वर्ल्ड कप के किसी एक सीजन में खेले गए सभी मैचों में गोल करने वाले इकलौते फुटबॉलर हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Kailash kher: कैलाश खैर को हाई कोर्ट से मिली बड़ी राहत, अदालत ने सुनाया फैसला, जाने पूरा मामला

नमस्कार दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Chandra Grahan 2025: साल का पहला चंद्र ग्रहण कल, इस दौरान जरूर करें ये काम

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक...

Holika Dahan 2025: होलिका दहन आज,इस दिन भूल कर भी न करें ये काम, यहां जाने मुहूर्त और विधि

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img