नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ इस वक्त अपनी आगामी फिल्म ‘बड़ें मियां छोटे मियां’ को लेकर चर्चाओं में हैं। वहीं, फैंस भी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि, इस फिल्म का टीजर गणतंत्र दिवस के दौरान रिलीज किया जाएगा। वहीं, दोनों अभिनेताओं ने नए साल पर फैंस को खास तोहफा दिया है और फिल्म से नया लुक जारी किया है।
View this post on Instagram
झलक साझा करते हुए फैंस को नए साल की शुभकामनाएं भी दी
साल की शुरुआत करने के लिए अभिनेताओं और फिल्म के निर्माताओं सोशल मीडिया का रुख किया और फिल्म की एक झलक साझा करते हुए फैंस को नए साल की शुभकामनाएं भी दी। अक्षय और टाइर ने इन तस्वीरों को साझा करते हुए लिखा, आपका नया साल बड़ा बने, छोटी छोटी खुशियों से बड़े मियां छोटे मियां की ओर से नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं। सिनेमाघरों में हमसे मिलने के लिए #Eid2024 को ब्लॉक करना न भूलें। आइए 2024 में धूम मचाएं!
बता दें कि, यह एक्शन, कॉमेडी, ड्रामा, संगीत और थ्रिल के साथ एक बड़ी फिल्म है। फिल्म के निर्माता त्योहारी रिलीज के सभी पहलुओं के साथ बड़े पैमाने पर काम करेंगे।