Tuesday, July 9, 2024
- Advertisement -
Homeताज़ा ख़बरमौसम विभाग ने इन राज्यों में जारी किया भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने इन राज्यों में जारी किया भारी बारिश का अलर्ट

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: आज मंगलवार को उत्तर भारत के कई राज्यों में भारतीय मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान समेत 12 राज्यों में अगले चार दिनों तक मानसून से लोगों की मुसीबत बढ़ने वाली है।

आईएमडी ने बताया कि ऐसा इसलिए है क्योंकि सक्रिय मानसून ट्रफ रेखा अपनी सामान्य स्थिति के दक्षिण की ओर चल रही है और पश्चिमी छोर अगले दो-तीन दिनों के दौरान धीरे-धीरे उत्तर की ओर स्थानांतरित हो सकता है। जिसके चलते अगले 24 घंटों के दौरान इस इलाके में कम दबाव का एक क्षेत्र बन सकता है। जो भारी बारिश के जिम्मेदार होगा।

मौसम विभाग के मुताबिक, मंगलवार यानी आज देश के कई राज्यों में भारी बारिश होने की सम्भावना जताई है। जिनमें उत्तराखंड, गुजरात, मध्य महाराष्ट्र, कोंकण, गोवा और तटीय कर्नाटक के अलग-अलग हिस्से शामिल हैं। इन राज्यों में आज 115.6 मिलीमीटर से 204.4 मिलीमीटर तक बारिश होने की संभावना है।

इनके अलावा हिमाचल प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, पश्चिम मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह समेत पूर्वोत्तर के राज्यमें भी भारी बारिश होने की सम्भावना जताई है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments