Tuesday, May 6, 2025
- Advertisement -

Weather News: उत्तरांखड और यूपी समेत 22 राज्यों के लिए मौसम विभाग ने किया ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी

नमस्कार, दै​निक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। मौसम विभाग ने रविवार को पूर्वोत्तर सातों राज्यों समेत देश के 22 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में भारी से बहुत भारी बारिश को लेकर ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है।

वहीं, गोपेश्वर स्थित चमोली जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय ने कहा कि शनिवार को बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर कई जगह भूस्खलन हुआ। कमेडा, नंदप्रयाग और चिंका में पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा गिरा। इसके चलते राष्ट्रीय राजमार्ग को बंद करना पड़ा। राष्ट्रीय राजमार्ग से मलबा हटाने का काम चल रहा है, लेकिन यह कब तक पूरा हो पाएगा, इसके बारे में अभी कुछ नहीं कहा गया है। इस समय चारधाम यात्रा चल रही है। इससे बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के रास्ते में फंसे होने की आशंका है। हालांकि, आपदा प्रबंधन कार्यालय की तरफ से इस बारे में कुछ नहीं कहा गया है।

घरों व दुकानों में भरा बारिश

ऑरेंज अलर्ट के बीच हिमाचल प्रदेश में शनिवार को शिमला, धर्मशाला, बिलासपुर, हमीरपुर में बारिश हुई। सिरमौर के नाहन में सबसे अधिक 168.3 मिमी बारिश दर्ज की गई। बारिश के चलते भूस्खलन और अचानक आई बाढ़ के चलते नाहन के अमरपुर मोहल्ला में घरों व दुकानों में बारिश का पानी घुस गया। क्षेत्र की कुंडीया पंचायत में कई बीघा उपजाऊ भूमि बारिश के चलते बह गई है।

22 राज्यों के लिए ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी

आईएमडी ने रविवार को जिन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है, उनमें हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख शामिल हैं। इसके अलावा, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, मध्य प्रदेश, गोवा, मुंबई समेत मध्य महाराष्ट्र, बिहार, तमिलनाडु, केरल और असम समेत पूर्वोत्तर के सभी सातों राज्य भी इसके दायरे में हैं।

आईएमडी ने इन राज्यों के साथ ही कम से कम 22 राज्यों में 16 अगस्त तक अलग-अलग स्थानों और तिथियों को भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी भी दी है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

UP Cabinet Meeting में बड़े फैसले,पार्किंग नियम लागू, ट्रांसफर नीति में भी बदलाव

जनवाणी ब्यूरो | यूपी: आज मंगलवार को उत्तर प्रदेश सरकार...

Bijnor News: MR की संदिग्ध मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका,पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा

जनवाणी संवाददाता | किरतपुर: थाना किरतपुर क्षेत्र के जीवन सराय...
spot_imgspot_img