Tuesday, July 9, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutकिठौर में श्यामपुर रोड पर पैमाइश, लोगों में हड़कंप

किठौर में श्यामपुर रोड पर पैमाइश, लोगों में हड़कंप

- Advertisement -
  • कई लोगों की प्रॉपर्टी पर हुई निशानदेही, कुछ लोग मायूस तो कई कोर्ट जाने को तैयार

जनवाणी संवाददाता |

किठौर: हापुड़ के कुचेसर चौपले से श्यामपुर रोड किठौर तक मार्ग के चौड़ीकरण की प्रक्रिया तेज हो गई है। गढ़मुक्तेश्वर विधायक की सिफारिश पर बुधवार को पीडब्ल्यूडी हापुड़ और राजस्व टीम मवाना ने मार्ग चौड़ीकरण के लिए निशानदेही की। जिससे रोड किनारे बसे लोगों में हड़कंप मचा रहा। उधर, भाकियू भानू ने कानून के दायरे में गलत निशानदेही के विरोध का ऐलान किया है।

वर्षों से श्यामपुर रोड किठौर से हापुड़ के कुचेसर चौपले तक रोड के चौड़ीकरण की मांग चली आ रही है। रोड के ऐतिहासिक महत्व को देखते हुए गत 26 अप्रैल को हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर विधायक हरेंद्र तेवतिया ने भी पीडब्ल्यूडी हापुड़ के उच्चाधिकारियों को पत्र लिख मार्ग के शीघ्र चौड़ीकरण की मांग की थी।

लेकिन पांच माह बीतने पर भी कोई सुनवाई नही हुई। जिसके बाद विधायक ने एक सितंबर को पीडब्ल्यूडी हापुड़ को पुन: मेमोरेंडम भेज रोड चौड़ीकरण के लिए निशानदेही की सिफारिश की। विधायक ने कहा कि किठौर, श्यामपुर जट्ट-कुचेसर चौपला मार्ग तीन राज्यों (हरियाणा, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश) और मेरठ हापुड़ व बुलंदशहर जिलों को जोड़ने वाला महत्वपूर्ण मार्ग है। इसके अलावा यह मथुरा से हस्तिनापुर को जोड़ने वाला प्राचीन ऐतिहासिक मार्ग है।

12 7

जो किठौर से श्यामपुर जट्ट तक संकरा हो चला है। जनहित में इसका चौड़ीकरण जरूरी है। मेमोरेंडम का संज्ञान लेते हुए बुधवार को पीडब्ल्यूडी हापुड़ की छह सदस्यीय टीम राजस्व टीम मवाना, नगर पंचायत कर्मियों और किठौर पुलिस के साथ कस्बे में पहुंची और मेरठ-गढ़ रोड स्थित बम्बे के पुल को केंद्र बिंदु मान पैमाइश कर निशान लगा दिए।

पैमाइश पर हड़कंप

गढ़ रोड स्थित फव्वारा चौक से श्यामपुर रोड नेशनल हाईवे 709 ए तक रोड के दोनों ओर हुई 55-55 फीट पैमाइश में रोड किनारे बसे सैकड़ों लोगों की कीमती प्रॉपर्टी आ गई। कई लोगों के मकान और दुकानों पर निशान लग जाने से कस्बावासियों में हड़कंप मचा रहा। पैमाइश के बाद टीम के लौट जाने पर जहां कई लोग प्रापर्टी के रोड में चले जाने के भय से मायूस दिखे वहीं कुछ लोगों ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाने का मन बना लिया है।

नोटिस की चर्चा

बुधवार को निशानदेही के बाद चर्चा यह भी चली कि पीडब्ल्यूडी जल्द ही चिन्हित मकान, दुकान स्वामियों को ध्वस्तीकरण के नोटिस भेजेगा। स्वयं कब्जा न हटाने पर सरकारी बुलडोजर से ध्वस्तीकरण कराया जाएगा।

भाकियू भानू मैदान में

पैमाइश के बाद भाकियू भानू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा. नुसरत ने कहा कि भाकियू भानू प्रशासन द्वारा कराई जा रही गलत पैमाइश का कानून के दायरे में रहकर विरोध करेगी। आमजन के साथ अन्याय नही होने दिया जाएगा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments