Tuesday, July 9, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutमेट्रो: ‘लाइट’ नहीं ‘फुल मेट्रो’ दौड़ेगी मेरठ में जनाब!

मेट्रो: ‘लाइट’ नहीं ‘फुल मेट्रो’ दौड़ेगी मेरठ में जनाब!

- Advertisement -
  • नॉर्थ साउथ कॉरिडोर पर लाइट मेट्रो का कोई प्रस्ताव नहीं

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: क्रांतिधरा में जिस कॉरिडोर पर रैपिड दौड़ेगी उसी कॉरिडोर पर मेट्रो रेल भी दौड़ेगी और यह लाइट मेट्रो नहीं बल्कि फुल मेट्रो होगी जो अपनी पूरी क्षमता के साथ चलेगी। एनसीआरटीसी अधिकारियों के अनुसार दिल्ली रोड पर चलने वाली मेट्रो ‘दिल्ली मेट्रोे’ की तरह ही फुल मेट्रो है न कि लाइट मेट्रो। विभाग के जनसम्पर्क अधिकारी पुनीत वत्स के अनुसार इस कॉरिडोर (नॉर्थ-साउथ)पर 2025 में मेट्रो का संचालन शुरु हो जाएगा।

80 मीटर लंबे होंगे स्टेशन

मेट्रो के स्टेशन रैपिड स्टेशनों से छोटे होंगे क्योंकि इसमें सिर्फ तीन कोच हैं जबकि रैपिड में छह कोच हैं। रैपिड के स्टेशनों की लम्बाई जहां 215 मीटर होगी वहीं मेरठ मेट्रो के स्टेशन सिर्फ 80 मीटर लम्बे होंगे।

12 मीटर लंबा और ढाई मीटर चौड़ा होगा कोच

मेट्रो के कोच भी पूरी तरह से आधुनिक पद्धिति पर ही आधारित होंगे और इनमें सभी तरह की सुविधाएं होंगी। एनसीआरटीसी अधिकारियों के अनुसार मेरठ मेट्रो के कोच की लम्बाई 12 मीटर और चौड़ाई ढाई मीटर होगी।

हर 10 मिनट पर मिलेगी मेट्रोे

13 20

मेट्रो की सवारी करना भी बेहद आसान होगा। यहां स्टेशन पर आपको ज्यादा देर तक रेल का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। अधिकारियों के अनुसार मेरठ मेट्रो की सेवा यात्रियों को हर पांच से 10 मिनट पर मुहैया होगी।

हर एक से डेढ़ किमी पर होगा मेट्रो स्टेशन

मेरठ की भौगोलिक स्थिति का जायजा लेने के बाद ही मेरठ मेट्रो की सुविधाओं का खाका खींचा गया है। शहर के लोगों को सफर करने में पूरी सहुलियत मिले इसके लिए शहर में हर एक से डेढ़ किमी पर मेट्रो स्टेशन होगा।

ईस्ट वेस्ट कॉरिडोर पर मंथन जारी

श्रद्धापुरी से लेकर गोकलपुर तक का दूसरा कॉरिडोर 15 किलोमीटर का होगा। इस पर अभी काम शुरु नहीं हुआ है। 2016 में राइट्स की टीम ने मेरठ में मेट्रो की संभावनाएं तलाशनी शुरु की थीं और इसके बाद अर्बन मॉस ट्रांजिट सिस्टम के साथ मिलकर मेरठ मेट्रो की डीपीआर तैयार की थी।

मेरठ मेट्रो के स्टेशन

मेरठ साउथ, परतापुर, रिठानी, शताब्दी नगर, ब्रह्मपुरी, मेरठ सेंट्रल, भैंसाली, बेगमपुल, एमईएस कॉलोनी, डौरली, मेरठ नॉर्थ, मोदीपुरम, मोदीपुरम डिपो।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments