जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: गीत, संगीत और रंग-बिरंगी लाइटों के साथ मंच पर गंगा अवतरण नृत्य नाटिका की प्रस्तुति ने हर किसी को हैरान कर दिया। मेरठ महोत्सव में भव्य मंच पर अभिनेत्री एवं सांसद हेमा मालिनी ने बैकुंठ से भू लोक जाने की बारी… जैसे गीतों पर प्रस्तुतियां दीं तो सभागार में तालियां गूंज उठीं।
मंचन के दौरान हर हर गंगे, जय मां गंगे का जयघोष भी होता रहा। इन प्रस्तुतियों के साथ ही शिवतांडव में नृत्य की मुद्रा ने भी सभी को रोमांचित कर दिया। युवा दर्शक इन लम्हों को मोबाइल में कैद करने के लिए भी बेताब नजर आए।
इसी दौरान एमआईईटी पब्लिक स्कूल की अध्यापिका उर्वशी निषाद को मंच बुलाया गया। फ़िल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी को पेंटिंग भेंट कीं, पेंटिंग देखते ही हेमा मालिनी ने उर्वशी निषाद को गले लगाकर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनायें देते हुए आभार व्यक्त किया। विधायक अमित अग्रवाल, डीएम, एसपी समेत हजारों की तादात में मौजूद लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत किया।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1