Tuesday, July 9, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsShamliसामक के चावल, साबुदाना और दूध के नमूने भरे

सामक के चावल, साबुदाना और दूध के नमूने भरे

- Advertisement -
  • जिलाधिकारी के आदेश पर मिलावट रोकने को अभियान
  • खाद्य विभाग ने पांच स्थानों से नमूने लेकर जांच को भेजे

जनवाणी ब्यूरो |

शामली: त्यौहारी सीजन में मिलावटी सामग्री बनाने और ब्रिकी रोकने के लिए खाद्य विभाग की टीम ने जिलाधिकारी के आदेश पर जिला अभिजीत अधिकारी के निर्देशन में विशेष अभियान चलाया है। खाद्य विभाग की टीम ने पांच स्थानों से दूध, सामक के चावल, साबुदाना, बत्तीसा आदि के नमूने लेकर जांच के लिए लखनऊ प्रयोगशाला भेजे हैं।

सोमवार को जिलाधिकारी जसजीत कौर के आदेश पर त्यौहारी सीजन में मिलावटी वस्तुओं के निर्माण और ब्रिकी पर प्रतिबंध लगाने के लिए खाद्य विभाग को छापेमारी अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। जिसके चलते जिला अभिजीत अधिकारी विनय कुमार चतुर्वेदी ने मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी मनोज तोमर के नेतृत्व में टीम गठित कर जनपद में विभिन्न स्थानों पर अभियान चलाया।

अभियान के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी शामली नरेश कुमार ने सुपरवाइजर विपिन को साथ लेकर शहर के हनुमानटीला मंदिर के निकट दो दूधियाओं के दूध के नमूने लिए। खाद्य सुरक्षा अधिकारी कैराना व ऊन सुनील कुमार ने तहसील के निकट स्थित दुकान से बत्तीसा और बिडौली से साबुदाना के नमूने लिए।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी कैराना प्रजन सिंह ने कस्बा बनत स्थित एक दुकान से सामक के चावल के सैंपल लिए। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी मनोज तोमर ने बताया कि सभी सैंपलोें को सील कर लखनऊ प्रयोगशाला जांच के लिए भेजा गया है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments