Friday, July 5, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutबंद भवन में पकड़ा बाइकों का मिनी कमेला

बंद भवन में पकड़ा बाइकों का मिनी कमेला

- Advertisement -
  • पुलिस ने मौके से करीब दो दर्जन कटी हुई वह साबुत बाइक बरामद की
  • आधा दर्जन आरोपियों को भी दबोचा, सिफारिशों का दौर जारी

जनवाणी संवाददाता |

सरधना: बुधवार को सरधना पुलिस ने कालन्द रोड बस्ती में स्थित एक भवन में बाइकों का मिनी कमेला पकड़ लिया। पुलिस ने मौके से कटी हुई व साबुत करीब दो दर्जन बाइक बरामद की। साथ ही आधा दर्जन आरोपियों को भी दबोच लिया। मामले में रात तक सफेदपोशों की सिफारिशों का दौर जारी रहा। दरअसल, बुधवार को पुलिस को सूचना मिली कि कालन्द रोड बस्ती में स्थित एक भवन में चोरी की बाइकों को काटने का काम किया जा रहा है।

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दबिश दी तो भवन में मिली कमेला चलता हुआ। मिला पुलिस को देखकर आरोपियों में भगदड़ मच गई। मगर पुलिस ने घेराबंदी करके 6-7 आरोपियों को दबोच लिया। पुलिस ने मौके से करीब दो दर्जन बाइक बरामद की। जिनमें कुछ कटी हुई बाइक भी शामिल थी।

22 6

माल समेटकर पुलिस थाने ले आई। इसके बाद सिफारिशों का दौर शुरू हो गया। रात तक थाने पर सिफारशी पकड़े गए युवकों में से कुछ को छुड़ाने के लिए सेटिंग करने की फिराक में लगे रहे। इस संबंध में शिव बृजेश सिंह का कहना है कि कुछ बाइकों समेत आरोपियों को पकड़ा है। जल्द खुलासा कर दिया जाएगा।

गुडडू के मेरठी कनेक्शन को खंगालेगी एसटीएफ

मेरठ: उमेश पाल हत्याकांड के दौरान बमबाजी करने वाले गुड्डु मुस्लिम का साथ देने वाले डा. अखलाक के परिवार के सदस्यों पर पुलिस जल्द शिकंजा कस सकती है। इसके अलावा एसटीएफ इस बात का भी पता लगा रही है कि गुड्डू के मेरठ में और कौन से कनेक्शन है। उमेशपाल हत्याकांड के शूटरों को पनाह देने के मामले में गिरफ्तार किए गए माफिया अतीक अहमद के बहनोई डा. अखलाक ने पूछताछ में कई राज खोले हैं।

पांच लाख के इनामी शूटर गुड्डु मुस्लिम को न सिर्फ अखलाक ने पनाह दी बल्कि शूटरों की आर्थिक मदद भी की गई। इसमें उसकी पत्नी भी शामिल थी। एसटीएफ ने सारे सबूत एकत्र कर लिये हैं कि गुड्डू मेरठ में सत्रह घंटे तक रहा और इस दौरान उसकी अखलाक के परिवार के अलावा मेरठ और किससे मुलाकात हुई। सूत्रों ने बताया कि एसटीएफ को इस बात की जानकारी है कि गुड्डू 17 घंटे अखलाक के घर बिताने के बाद मेरठ में किसी और घर में जाकर तो नहीं छिप गया था।

एसटीएफ बहुत जल्द अखलाक की पत्नी आयशा नूरी पर भी शिकंजा कसेगी क्योंकि उसके पास उमेश पाल हत्याकांड की सारी जानकारी थी। वहीं मेरठ और आसपास में पनाहगारों की तलाश की जा रही है क्योंकि गुड्डु को एसटीएफ से बचने के लिये सुरक्षित ठिकाना चाहिये है।

हथियार सप्लायर्स हैदर का कनेक्शन असद से, एसटीएफ जांच में जुटी

मेरठ: किठौर के ग्राम राधना निवासी हैदर का कनेक्शन अतीक के बेटे असद के साथ निकलकर सामने आया है। हथियार सप्लायर्स हैदर के असद से काफी पुरानी जान पहचान है। सूत्रों की मानें तो असद कई बार किठौर में हैदर के यहां आया और उसके सम्पर्क में रहा। हालांकि एसटीएफ की टीम अंदरुनी तौर पर असद और गुड्डू मुस्लिम की लोकेशन तलाशने में जुटी है, लेकिन अधिकारिक तौर पर जिले के पुलिस अफसर इस बारे में प्रयागराज पुलिस जांच की बात कहकर पल्ला झाड़ने में लगे हैं।

प्रयागराज में उमेशपाल की हत्या के बाद माफिया अतीक के बहनोई मेरठ के भवानी नगर निवासी डाक्टर अखलाक की गिरफ्तारी के बाद एसटीएफ ने जिले में अतीक के रिश्तेदारों और सम्बन्धियों पर अपनी पैनी नजर गढ़ा दी हैं। बताया जाता है कि हत्या के बाद उमेश पाल के कई शूटर व असद मेरठ में आकर ठहरे थे। हालांकि स्थानीय पुलिस ने इस बात की जानकारी को सिरे नकार दिया है, लेकिन गोपनीय रुप से एसटीएफ उन लोगों की तलाश में जुटी है।

जो पूर्व में अतीक के बेटे असद के सम्पर्क में रह चुके हैं। वहीं राधना का हथियार सप्लायर्स हैदर का सम्बन्ध असद से काफी पुराना है। उमेशपाल की हत्या के बाद असद मेरठ में घोसीपुर के प्रधान के बेटों के यहां भी आकर रुका था। उधर हैदर का कनेक्शन असद से होने की जानकारी पता चलते ही एसटीएफ टीम गुपचुप तरीके से हर उन शख्स पर पैनी नजर जमाये है।

जो पूर्व में असद के सम्पर्क में रह चुके हैं। हैदर को एक साल पहले पंजाब पुलिस ने उसके ही राधना गांव से उठाया था। उसे अवैध पिस्टलों के साथ पकड़कर पंजाब ले गई थी। हैदर जिस तरह से हथियारों का शौकीन है उस स्थिति में असद भी उसके संपर्क में आया था।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
3
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments