Tuesday, December 24, 2024
- Advertisement -

कौशल विकास राज्य मंत्री ने सर्राफ की पत्नी का हाल पूछा

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: जागृति विहार में स्थित भागमल ज्वैलर्स के मालिक सतीश चन्द्र जैन के साथ लूटपाट और बेटे अमन की हत्या के मामले में प्रदेश सरकार ने सर्राफ की बीमार पत्नी के इलाज के लिये पांच लाख रुपये स्वीकृत किये। गुरुवार को प्रदेश के कौशल विकास राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने बीमार पत्नी को पांच लाख रुपये का चेक दिया और कहा कि पूरे परिवार के साथ सरकार है और भविष्य में भी परिवार का ख्याल रखा जाएगा।

प्रदेश के कौशल विकास राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल, विधायक सोमेन्द्र तोमर, विधायक सत्य प्रकाश अग्रवाल, संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष अजय गुप्ता, कमल ठाकुर, सरदार दलजीत सिंह, आलोक सिसौदिया आदि सर्राफ सतीश चन्द्र जैन से मिले। पीड़ित सतीश ने मंत्री से कहा कि उनकी दुनिया ही उजड़ गई है और कमाने वाला ही छोड़ कर चला गया है। अब बिजिनेस भी किसके सहारे करेंगे। इतना कहते ही उनकी आंखें नम हो गई।

मंत्री ने उनको सांत्वना देते हुए कहा कि दुख को कम नहीं किया जा सकता है लेकिन सरकार पूरी तरह से परिवार के साथ है। मंत्री ने उनकी बीमार पत्नी से मुलाकात की और कहा कि यह सरकार का छोटा सा प्रयास है और इससे इलाज करा सकती है। पत्नी ने कहा कि उनके मकान पर काफी कर्ज है और घर में कमाने वाला चला गया।

इस पर मंत्री ने दोनों विधायकों से कहा कि बैंक वालों से बात करके इस मामले में कोई रास्ता निकालने का प्रयास कीजिए। व्यापार संघ अध्यक्ष अजय गुप्ता ने कहा कि व्यापारियों के स्वास्थ्य बीमा के तहत मदद कराने का प्रयास किया जाएगा। मंत्री करीब आधा घंटे पीड़ित परिवार में रहे और आसपास के लोगों से भी बातचीत की।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

इंटरव्यू कौशल बढ़ाने के लिए सुझाव

कोई भी साक्षात्कार कभी भी आसान नहीं लगता है-भले...

बोर्ड परीक्षा की तैयारी कैसे करें?

छात्रों का एक बड़ा वर्ग हर साल विभिन्न बोर्ड...

नियम सबके लिए

लीबिया के लिबलिस शहर के एक प्रमुख अस्पताल में...

महिला सशक्तिकरण के पैरोकार थे अटल

राष्ट्रीय विकास में अटल जी आधुनिक वैज्ञानिक आधार पर...
spot_imgspot_img