Tuesday, January 21, 2025
- Advertisement -

मंत्री का आडियो वायरल, मामा-भांजे में फंसा जमीनी पेंच

  • मंत्री दिनेश खटीक बोले, आधा ऑडियो किया वायरल
  • जमीन को लेकर गांव में हुई थी पंचायत

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: हस्तिनापुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक और प्रदेश सरकार में मंत्री दिनेश खटिक का एक आडियो तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस आडियो में मंत्री दिनेश खटिक और प्रदीप नामक शख्स के बीच आरोप प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं। इसको लेकर प्रदीप ने एसएसपी को शिकायती प्रार्थना पत्र भी भेजा है। इस पूरे प्रकरण में फिलहाल सीओ मवाना जांच कर रहे हैं।

आपको बता दें कि मवाना तहसील क्षेत्र अंतर्गत सीना गांव निवासी प्रदीप और मवाना के ही रहने वाले उनके भांजे दिव्याशु के बीच एक मकान को लेकर विवाद चला आ रहा है। इसको लेकर दोनों तरफ से आरोप प्रत्यारोप भी लगाए जा रहे हैं। इसी प्रकरण में जलशक्ति राज्य मंत्री दिनेश खटीक की एंट्री होती है और फिर एक ऑडियो वायरल हुआ है।

जबकि प्रदीप का आरोप है कि ऑडियो में मंत्री दिनेश खटिक ने उन्हें देख लेने की धमकी दी है। तो वहीं, राज्यमंत्री दिनेश खटीक ने बताया कि क्षेत्र के लोगों ने बुधवार को दिव्यांशु की तरफ से पंचायत बुलाई थी जिसमें उन्हें भी बुलाया गया था। मंत्री ने बताया कि प्रदीप को भी पंचायत में आना था, गांव वालों का कहना है कि वो यानि प्रदीप नहीं आए हैं तो मैंने फोन करके पूछा कि आप क्यों नहीं आए तो उन्होंने मुझसे बदसलूकी की, जिस पर मैने भी उनको जवाब दिया। मेरा इसमें अपना निजी कोई मामला नहीं है। क्षेत्र के लोग समस्याएं लेकर आते हैं तो लोगों से बातचीत भी की जाती है। मंत्री ने बताया कि बातचीत की ऑडियो अधूरी है, पहले की ऑडियो जानबूझकर काट दी गई है।

ये है शिकायती पत्र इसे क्लिक करें

SSP Mrt

…तो ये है पूरा मामला

मवाना निवासी दिव्यांशु ने पुलिस से शिकायत में कहा है कि उसके पिता की मानसिक स्थिति ठीक नहीं हैं। इस वजह से मेरे दादा ने एक मकान मवाना में खरीदा था, पिता की आदत के कारण उसे नाना धीरज सिंह के नाम कर दिया। नाना ने वादा किया था कि जब बच्चे बालिग होंगे तो मकान अपने नाती के नाम पर कर देंगे। नाना की मौत के बाद मेरे मामा प्रदीप कुमार की नीयत खराब हो गई। अब ये मकान उन्होंने बेच दिया है। इसी को लेकर गांव के लोगों ने पंचायत बुलाई थी, उसमें राज्यमंत्री दिनेश खटीक भी बुलाए थे। मामा प्रदीप नहीं आए तो राज्यमंत्री ने उनको फोन किया, जिस पर मामा ने उनसे बदसलूकी की। इसके बाद मंत्री बोले तो आधा ऑडियो वायरल कर दिया।

प्रदीप का कहना है कि ये प्लाट उनके पिता के नाम पर था। इसमें भांजे का कोई लेना-देना नहीं है। बैनामा हुए 32 साल हो गए हैं। पांच साल पहले पिता की मौत हो गई। हम दो भाई हैं। परिवार के कई कार्य हैं, ऐसे में बैनामा कर दिया। जिस दिन बैनामा हुआ तो दिव्यांशु के दूसरे दादा कहने लगे कि कब्जा नहीं देंगे। कोई पंचायत नहीं थी, भांजे के परिवार के लोग रविवार को मंत्री के पास थे, बाद में मैं भी गया था। मैंने कोई बदसलूकी नहीं।

आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष व रिटायर आइपीएस ने कार्रवाई की मांग की

योगी सरकार के मंत्री और मेरठ जिले के हस्तिनापुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक दिनेश कुमार खटिक प्रदीप को धमकी देते हुए सुनाई दे रहे हैं। इस आशय का आरोप आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष व रिटायर आइपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने लगाया है। अमिताभ ठाकुर ने एक वीडियो में कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि मंत्री दिनेश कुमार खटिक ने जिस प्रकार से प्रदीप को धमकी दी है वह निंदनीय है। अमिताभ ठाकुर ने मंत्री के विरूद्ध के कारवाई करने की मांग की है।

क्या बोले एसपी देहात…

एसपी देहात कमलेश बहादुर ने बताया कि पूरा मामला मामा-भांजे में चल रहे मकान का विवाद है। सीओ मवाना इस पूरे प्रकरण की जांच कर रहे हैं। जांचोपरांत कार्रवाई की जाएगी।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

आईएएस ऋषिकेश भास्कर यशोद ने मेरठ आयुक्त का पदभार संभाला

जनवाणी संवाददाता | नई दिल्ली: आज सोमवार को 2006 बैच...

काल को कोई जीत नहीं सकता

किसी कवि ने समय के बारे में क्या खूब...

अंतरात्मा की आवाज अनसुनी न करें

संजय कुमार सुमन क्या हम उपजाऊ मिट्टी के जैसे बनना...

अपनी बुराइयां

एक महात्मा बहुत ज्ञानी और अंतमुर्खी थे। अपनी साधना...
spot_imgspot_img