जनवाणी ब्यूरो |
गाजियाबाद: शिक्षा का मंदिर कहे जाने वाले स्कूलों में भी बच्चें सुरक्षित नहीं है। मुरादनगर में स्कूल टीचर द्वारा छात्राओं का शोषण करने का मामला अभी ठंडा नहीं हुआ है कि मधुबन बापूधाम थाना क्षेत्र में स्थित एक स्कूल की दसवीं की नाबालिग छात्रा ने भी स्कूल टीचर पर छेड़खानी और दुष्कर्म के प्रयास का आरोप लगाया है। इस संबंध में छात्रा के परिजनों ने आरोपी टीचर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर लिया है।
दर्ज कराई गई रिपोर्ट में छात्रा के परिजनों ने बताया है कि मधुबन बापूधाम थाना क्षेत्र में स्थित एक स्कूल में उनकी नाबालिग बेटी कक्षा 10वीं की छात्रा है और वह भी थाना क्षेत्र में ही रहते हैं। आरोप है कि स्कूल के एक टीचर ने छात्रा के साथ छेड़खानी की और दुष्कर्म करने का प्रयास किया। ऐसा टीचर ने कई बार किया। जिसके बाद छात्रा गुमसुम रहने लगी और स्कूल जाने से कतराने लगी। परिजनों को जब छात्रा के हाव-भाव ठीक नहीं लगे तो उन्होंने इसका कारण पूछा।
इसके बाद छात्रा ने परिजनों को टीचर की करतूत बताई। जिसे परिजनों के पैरों तले से जमीन खिसक गई और वह छात्रा को लेकर पुलिस के पास पहुंचे तथा पूरे मामले की जानकारी देते हुए आरोपी टीचर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर लिया। मधुबन बापूधाम थाना प्रभारी धर्मपाल सिंह ने बताया कि मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।