- बाइक की टैंकर से हुई टक्कर में हुआ हादसा, पुलिस टैंकर को लिया कब्जे में
जनवाणी संवाददाता |
मंडावर: थाना मंडावर क्षेत्र के गांव मिर्जापुर खादर में एक बाइक व टैंकर की टक्कर से सास और दामाद की मौत हो गई। पुलिस ने टैंकर को अपने कब्जे में ले लिया। दोनों के शवों को पीएम के लिए भेज दिया।
शनिवार को थाना बढ़ापुर ग्राम सैनी पुर कोपा की रहने वाली समला उम्र करीब 50 वर्ष अपने दामाद पवन निवासी ग्राम हुसैनपुर थाना मंडावर उम्र करीब 30 वर्ष किसी काम से बालावाली दयालवाला मार्ग के रास्ते उत्तराखंड जा रहे थे। मिजार्पुर के मोड़ पर सामने से आ रहे कैंटर से उनकी बाइक टकरा गई। इसमें महिला समला की मौके पर ही मौत हो गई व उसके दामाद पवन गंभीर रुप से घायल हो गया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने पवन की हालत नाजुक देखते हुए उसे बिजनौर अस्पताल में रेफर किया और कैंटर को पुलिस ने अपने हिरासत में लिया। उधर जिला अस्पताल रेफर किए गए दामाद पवन कुमार की भी उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। उधर दो मौत पर परिजनों में कोहराम मच गया।