जनवाणी ब्यूरो |
मोदीनगर: मोदीनगर थाना क्षेत्र के कृष्णा कुंज कॉलोनी में सोमवार की रात एक युवक की घर से बुलाकर बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने शव को सीधे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
हत्या के विरोध में ग्रामीणों ने दिल्ली मेरठ मार्ग पर जीवन अस्पताल के बाहर आकर तीन घंटे से अधिक समय तक मार्ग जाम कर दिया। जिसके चलते वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।
घंटो जाम के बाद पुलिस अधीक्षक देहात नीरज कुमार जादौन की ओर से हत्याकांड में शामिल आरोपियों का पांच दिन के भीतर गिरफ्तारी का दावा करने पर ग्रामीणों ने उनके आश्वासन पर जाम खोला।
खंजरपुर गांव निवासी अक्षय 29 वर्ष पुत्र जितेंद्र हाल में यहां कृष्ण कुंज कॉलोनी में रहता था। सोमवार की रात कुछ युवकों ने उसे फोन कर घर के बाहर बुलाया और तभी उस पर ताबड़तोड़ गोलियों बरसा दी गईं।
गंभीर हालत में अक्षय को जीवन अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जब परिजन और ग्रामीण अस्पताल पहुंचे तो हंगामा करने लगे।
इनका कहना था कि मृतक का शव परिजनों को क्यों नहीं सौंपा गया। पोस्टमार्टम के बहाने उसे चौकी पर भिजवा दिया। इसी बात को लेकर ग्रामीणों ने जीवन अस्पताल के बाहर दिल्ली मेरठ मार्ग पर जाम लगा दिया।
घंटो जाम लगा रहा और कई किलोमीटर तक वाहनों की लाइन लग गई। बाद में पुलिस ने परिजनों व बार एसोसिएशन के पूर्व सचिव हरिओम शर्मा व उसके पिता सहित भाइयों से बातचीत की और पांच दिन के अंदर हत्याकांड के आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा किया जिस पर परिजनों के समझाने बुझाने के बाद जाम खुलवाया जा सका।
बताते चलें मृतक अक्षय गत वर्ष कृष्णाकुंज में शराब ठेके को लेकर हुए दीपेंद्र हत्याकांड में आरोपी था और अब हाल ही में जेल से जमानत पर था।
इस संबंध में पुलिस का कहना है अभी इस मामले में परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं आई है। तहरीर मिलते ही रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।