Friday, April 19, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsBijnor​​​बिजनौर में भ्रूण लिंग जांच करने पर आशीर्वाद अल्ट्रासाउंड सेंटर सील

​​​बिजनौर में भ्रूण लिंग जांच करने पर आशीर्वाद अल्ट्रासाउंड सेंटर सील

- Advertisement -

हरियाणा रोहतक व बिजनौर स्वास्थ्य विभाग टीम ने संयुक्त रूप से की सेंटर पर छापेमारी

रोहतक व बिजनौर की स्वास्थ्य विभाग टीम ने रिपोर्ट दर्ज कराने को पुलिस को दी तहरीर

जनवाणी ब्यूरो |

बिजनौर: जनपद में भ्रूण लिंग की जांच करने पर हरियाणा व बिजनौर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक अल्ट्रासाउंड सेंटर पर छापेमारी की है। हरियाणा व बिजनौर टीम ने भ्रूण लिंग की जांच करने का दोषी मानते हुए अल्ट्रासाउंड सेंटर व अस्पताल को सील कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

जिले में स्वास्थ्य विभाग की मिलीभगत से भ्रूण लिंग की जांच का धंधा जोरो पर चल रहा है। साल में एक बार अन्य प्रदेशों की टीम छापेमारी कर जनपद में भ्रूण लिंग की जांच करने वाले सेंटर को पकड़ती है, लेकिन बिजनौर स्वास्थ्य विभाग का इस ओर कोई ध्यान नही है।

हरियाणा के जनपद रोहतक की टीम ने एक गभवर्ती महिला को फर्जी ग्राहक बनाया और रोहतक के खरखोदा के रविंद्र पुत्र सुनील से संपर्क किया। सुनील ने गर्भवती महिला से भ्रूण लिंग की जांच को 40 हजार रुपए मांगे। गर्भवती महिला के पति ने सुनील को रुपए दिए, जो स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दिए थे।

रविंद्र गर्भवती महिला को एक गाड़ी से हरियाणा से बिजनौर ले आया। बिजनौर में गर्भवती महिला को ई-रिक्शा से प्रीति नाम की महिला के साथ आशीर्वाद अल्ट्रासाउंड सेंटर भेजा। प्रीति ने सेंटर के स्टाफ हुकुम सिंह से संपर्क किया और गर्भवती महिला की जांच कराई और उसको गर्भ में लड़की बताई गई।

जांच के बाद प्रीति व गर्भवती महिला बाहर आ गई। गर्भवती महिला ने बाहर आने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम को सारी बाते बताई।

हरियाणा रोहतक के डा.विकास सैनी, डा.विकास ढांगी, डा.विशाल, डा.विजय, नीरज, जोगेंद्र व बिजनौर टीम से एसीएमओ डा.एसके निगम, अवनीश ने आशीर्वाद अल्ट्रासाउंड सेंटर पर पहुंचकर छापेमारी की। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापेमारी करते हुए सेंटर व अस्पताल को सील कर दिया। हरियाणा व बिजनौर की स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोतवाली नगर पहुंचकर पुलिस को रिपोर्ट दर्ज कराने को तहरीर दी।

सेंटर संचालक को आया हार्टअटैक, निजी अस्पताल में भर्ती

हरियाणा व बिजनौर स्वास्थ्य विभाग टीम ने संयुक्त रुप से जब आशीर्वाद अल्ट्रासाउंड सेंटर पर भ्रूण लिंग की जांच में छापेमारी की, तो इस दौरान सेंटर संचालक को हार्टअटैक आ गया। सेंटर के स्टाफ ने उनको उपचार के लिए सिविल लाइन स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।

जनपद में हरियाणा की टीम ने की तीसरी बार छापेमारी

हरियाणा की स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जनपद में तीसरी बार अल्ट्रासाउंड सेंटर पर भ्रूण लिंग के जांच आरोप में छापेमारी की है। इससे पहले जजी चौक स्थित डा.कौशल, डा.बृजवीर चौधरी के अल्ट्रासाउंड सेंटर पर भी छापेमारी को चुकी है। बिजनौर के कुछ अल्ट्रासाउंड सेंटर साठगाठ से बाहारी राज्यों की महिला की भ्रूण लिंग की जांच कर रहे है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments