जनवाणी संवाददाता |
मुजफ्फरनगर: भोपा थाना क्षेत्र के गांव छछरौली शुक्रवार सवेरे घर से मजदूरी पर निकले एक युवक की लाश जंगल में एक पेड़ पर फांसी के फंदे पर झूलते हुए मिली इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई मृतक युवक करीब एज सप्ताह से गायब चल रहा था जिसकी क्षेत्रीय पुलिस सघनता से तलाश कर रही थी इसी वक्त की तलाश छछरौली के जंगल में जाकर समाप्त हुई जहां यह युवक एक लाश के रूप में मिला युवक के परिजनों में कोहराम की स्थिति है पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
भोपा थाना क्षेत्र के गांव छछरौली निवासी 32 वर्ष के युवक संदीप पुत्र राजवीर सिंह करीब 8 दिन से लापता था। संदीप करीब 8 दिन पूर्व अपने परिजनों से यह कहकर घर से निकला था कि वह मजदूरी करने के लिए जा रहा है इसके बाद वह घर वापस नहीं लौटा अगले दिन संदीप के पिता राजबीर सिंह ने भोपा थाना पहुंचकर पुलिस को उसकी गुमशुदगी के संबंध में सूचना दी पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए युवक की तलाश शुरू कर दी थी।
भोपा थाना प्रभारी ने बताया कि शुक्रवार सवेरे गांव छछरौली निवासी किसान भोपाल सिंह ने पुलिस को फोन पर सूचना दी कि उसके खेत में खड़े पेड़ पर एक युवक की लाश फांसी के फंदे पर झूल रही है युवक का शव मिलने की सूचना पर भोपा पुलिस मौके पर पहुंची युवक को पेड़ से उतारकर शिनाख्त कराने का प्रयास किया गया।
भोपा थाना प्रभारी ने बताया कि मौके पर पहुंचे छछरौली निवासी संदीप के परिजनों ने लाश की शिनाख्त संदीप के रूप में की उसके भाई और पिता भी मौके पर आ गए थे संदीप के आत्महत्या करने के संबंध में उन्होंने घर की किसी भी रंजिश से इनकार किया है शव की शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया था भोपा थाना प्रभारी ने बताया कि थाने में संदीप की गुमशुदगी दर्ज है तभी से पुलिस लगातार संदीप की तलाश कर रही थी पुलिस इस मामले को आत्महत्या मान कर चल रही है जबकि परिजन संदीप के आत्महत्या करने का कोई भी कारण नहीं बता रहे हैं जिससे मामला संदिग्ध बन गया है।
गांव छछरौली में सड़क के पास ही स्थित जंगल में किसान भोपाल के खेत पर पेड़ से लटकी हुई लापता युवक संदीप की लाश बुरी तरह से सड़ चुकी थी लाश के दोनों पैर जमीन से टिके हुए थे और घुटने मुड़े हुए थे पुलिस सूत्रों का कहना है कि संदीप की मौत लाश की अवस्था को देखते हुए कई दिन पूर्व हो चुकी लगती है सही मामला पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद उजागर होगा जिस अवस्था में संदीप का शव पेड़ से लटका हुआ मिला है उसको लेकर आशंका व्यक्त की जा रही है कि संदीप की हत्या करने के बाद शव को पेड़ से लटकाया गया है भोपा थाना प्रभारी का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का है लेकिन पुलिस प्रत्येक दृष्टिकोण से जांच कर रही है पुलिस में संदीप की गुमशुदगी का मामला नए सिरे से दर्ज करने की तैयारी कर ली है।