- 307 सेशन में किया गया टीकाकरण : डा. सुनील वर्मा
जनवाणी संवाददाता |
सहारनपुर: मिशन इंद्रधनुष अभियान के दूसरे चरण के तहत तेज गति से टीकाकरण किया जा रहा है। एक रोज पहले सोमवार से शुरू हुआ यह अभियान 13 अप्रैल तक चलाया जाएगा। जनपद के हर ब्लाक क्षेत्र में टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित है। उसी के अनुरूप टीके लगाए जा रहे हैं।
Weekly Horoscope: क्या कहते है आपके सितारे साप्ताहिक राशिफल 3 अप्रैल से 9 अप्रैल 2022 तक || JANWANI
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. सुनील वर्मा ने बताया -पांच साल में सात बार, टीका न छूटे एक भी बार के स्लोगन के साथ मिशन इंद्रधनुष का दूसरा चरण शुरू हो गया है। 320 सेशन में से 307 में टीकाकरण हुआ। इसमें 4496 बच्चों में से 4007 बच्चों को टीका लगाया गया। 1058 गर्भवती में से 1027 का टीकाकरण किया जा चुका है। उन्होंने बताया – नियमित टीकाकरण से वंचित दो वर्ष तक के बच्चों और गर्भवती के टीकाकरण पर जोर होगा।
स्वास्थ्य विभाग 12 प्रकार के टीके सभी सरकारी अस्पतालों, स्वास्थ्य उपकेंद्रों, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर्स, ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस (वीएचएसएनडी) पर प्रत्येक बुधवार व शनिवार को नि:शुल्क उपलब्ध करवाता है।
इन सत्रों के दौरान जिन बच्चों और गर्भवती को टीका नहीं लग पाया है, उन्हें ढूंढकर मिशन इंद्रधनुष के तहत टीकाकरण का का लाभ दिलवाया जाएगा। डा. वर्मा ने बताया सरकारी अस्पताल का टीका सुरक्षित और असरदार है। इसे गहन निगरानी में कोल्ड चेन में रखा जाता है।
यह टीकें हैं महत्वपूर्ण:-
बच्चे के जन्म पर बीसीजी, हेपेटाइटिस बी एवं पोलियो की डोज।
बच्चे के डेढ़ महीने का होने पर पेंटावेलेंट।
बच्चे के ढाई महीने का होने पर पेंटावेलेंट- दो, ओपीवी- दो और रोटा -दो लगेगा।
बच्चे के साढ़े तीन महीने का होने पर पेंटावेलेंट -तीन, ओपीवी- तीन, एफआईपीबी -दो, रोटा- तीन एवं पीसीवी- दो लगेगा।
नौ से बारह महीने की उम्र में बच्चे को एमआर एवं जेई का पहला टीका, पीसीवी और विटामिन ए ।
16 से 24 माह की उम्र में बच्चे को एमआर, जेई, डीपीटी, ओपीवी और विटामिन ए हर छह माह पर पांच साल तक ।
बच्चे को पांच से छह साल की उम्र में डीपीटी- दो टीका लगेगा।
बच्चे को 10 साल की उम्र में टीडी का टीका लगेगा।
बच्चे को 16 साल की उम्र में टीडी का टीका लगेगा।