- 13 सौ कारतूस, चार मैगजीन और लग्जरी कार बरामद
- संजीव जीवा के गुर्गों से 11 लाख में खरीदने का दावा
मुख्य संवाददाता |
शामली: सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, मेरठ के डीन राजबीर सिंह पर पिछले दिनों ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर जानलेवा हमला करने वाले जेल में बंद अनिल बंजी के साथी अनिल उर्फ पिंटू को शामली पुलिस ने एक एके-47 राइफल और 13 सौ कारतूसों के साथ उस समय गिरफ्तार कर लिया, जब वह यूपी से बाहर हरियाणा में सुरक्षित स्थान पर छिपाने जा रहा था।
Weekly Horoscope: क्या कहते है आपके सितारे साप्ताहिक राशिफल 3 अप्रैल से 9 अप्रैल 2022 तक || JANWANI
मंगलवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव ने पुलिस लाइन में आयोजित प्रेसवार्ता में यह जानकारी दी। एसएसपी ने बताया कि थाना थानाभवन पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक कार की घेराबंदी कर एक संदिग्ध व्यक्ति को दबोचा।
कार की तलाशी ली तो उसमें से एक विदेशी एके-47 राइफल और 13 सौ कारतूस, 4 मैग्जीन, एक लग्जरी कार तथा एक मोबाइल फोन बरामद हुआ। पुलिस को पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम अनिल उर्फ पिंटू निवासी ग्राम सदरूद्दीन नगर उर्फ हड़ौली माजरा, थाना भौराकलां, जनपद मुजफ्फनगर बताया है।
एसएसपी सुकीर्ति माधव ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अनिल उर्फ पिंटू और उसके दोस्त अनिल बंजी पुत्र राजेंद्र निवासी सिसौली ने उक्त एके-47 राइफल जेल में बंद कुख्यात संजीव जीवा के गुर्गों से खरीदी थी। अनिल बंजी पिछले दिनों सरदार वल्लभभाई कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, मेरठ के डीन राजबीर सिंह पर हुए जानलेवा हमले में जेल में बंद है।