Saturday, July 5, 2025
- Advertisement -

क्षेत्रीय विधायक कुंवर सुशांत सिंह ने किसानों को किया सम्मानित

जनवाणी संवाददाता |

अफजलगढ़: किसान कल्याण मिशन योजना के तहत आयोजित किसान मेला एवं प्रदर्शनी में क्षेत्रीय विधायक कुंवर सुशांत सिंह ने कृषि क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए चार किसानों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।गुरूवार को ब्लाक परिसर में आयोजित कृषि मेले का आयोजन किया गया।

कृषि मेले में पहुंचे क्षेत्रीय विधायक कुंवर सुशांत सिंह ने किसान को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार का लक्ष्य किसानों की आय को दो गुना करना है इसके लिए कृषि क्षेत्र में किसानों को खेती की नवीनतम तकनीकी जानकारीयां उपलब्ध कराई जा रही है जिससे उत्पादन बढ़ाया जा सके।

43 17

उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों में किसान की हालत बदतर हो चुकी थी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार ने किसानों को खुशहाल बनाने का संकल्प लिया है। उन्होंने कहा कि पूर्व में ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं शौच के लिए जंगल जाती थी तथा महिलाओं के सम्मान के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विशेष अभियान चलाकर घर घर शौचालयों का निर्माण कराया।

उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से किसानों को 50 से 80 प्रतिशत अनुदान पर कृषि यंत्र उपलब्ध कराए जा रहे है। उन्होंने जनता से सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया। कृषि मेले में क्षेत्र के चार किसान बदन सिंह गांव मुरलीवाला, जोगेन्दर सिंह गांव रायपुरी, चरनजीत सिंह गांव लड्डूवाला तथा मनोज कुमार गांव उदयपुर को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की ओर से गोद भराई कि कार्यक्रम भी कराई गई तथा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा संचालित स्वयं समूह द्वारा विभिन्न प्रकार के उत्पाद के स्टाल लगाए गए। गोष्ठी मेले की अध्यक्षता जिला पंचायत सदस्य कपिल कुमार तथा संचालन सहायक विकास अधिकारी कृषि रक्षा अफजलगढ़ सुरेन्द्र कुमार ने किया मेले में उप कृषि निदेशक बिजनौर डॉ अवधेश मिश्रा,जिला उद्यान अधिकारी जितेंद्र कुमार,खंड विकास अधिकारी जौहरी, कृषि विज्ञान केन्द्र नगीना से विज्ञानिक डॉ श्रीमति शकुंतला गुप्ता, एडीओ पंचायत अजमल हुसैन, पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रदीप कुमार उर्फ बब्ली, बलजीत सिंह, राहुल ठाकुर, मनीत प्रताप सिंह, प्रधान अहमद हसन तथा हामिद अंसारी आदि मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Chhattisgarh News: बीजापुर-दंतेवाड़ा बॉर्डर पर मुठभेड़, डीआरजी की संयुक्त टीम को सफलता

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ के बीजापुर और दंतेवाड़ा...

Delhi News: दक्षिणपुरी में एक ही कमरे में तीन लोगों की संदिग्ध मौत, एसी गैस लीक होने की आशंका

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: दक्षिण दिल्ली के दक्षिणपुरी इलाके...

Latest Job: ब्रिज कॉर्पोरेशन लिमिटेड में नौकरी का सुनहरा मौका, 57 पदों पर निकली वैकेंसी

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...
spot_imgspot_img