Saturday, May 17, 2025
- Advertisement -

जेल से रिहा होकर लखनऊ पहुंचे विधायक नाहिद हसन

जनवाणी संवाददाता |

शामली: कैराना से सपा विधायक नाहिद हसन की चित्रकूट जेल से हुई रिहाई, गैंगस्टर एक्ट के मुकदमें में चित्रकूट साढ़े 10 माह से जेल में बंद थे सपा विधायक, 3 दिन पहले इलाहाबाद हाईकोर्ट ने विधायक को दी थी जमानत, सुबह 9 बजकर 10 मिनट पर मुस्कुराते हुए जेल से बाहर निकले सपा विधायक, जेल से निकलकर लखनऊ रवाना हुए विधायक नाहिद हसन, अगले एक-दो दिन में विधायकी की शपथ ले सकते हैं नाहिद हसन।

15 जनवरी को गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे में वांछित चलने पर कैराना पुलिस ने सपा विधायक नाहिद हसन को गिरफ्तार कर कैराना स्थित एमपी एमएलए कोर्ट में पेश कर दिया था। कोर्ट ने विधायक को जमानत न देते हुए मुजफ्फरनगर जिला कारागार भेज दिया था। कई माह पहले विधायक का मुजफ्फरनगर की जेल से चित्रकूट जनपद की जेल के लिए स्थानांतरण कर दिया था। तभी से विधायक चित्रकूट जेल में बंद हैं। 32 दिन पहले इलाहाबाद हाईकोर्ट ने विधायक के स्वास्थ्य को देखते हुए जमानत देने के आदेश जारी कर दिए थे।

शुक्रवार को उनके अधिवक्ताओं ने कैराना स्थित एमपी एमएलए कोर्ट में विधायक की जमानत के लिए एक-एक लाख रुपये के दो जमानतियों के प्रपत्र जमा किए। दोनों जमानतियों के प्रपत्रों की तहसील व थाने से तस्दीक कराई गई। तस्दीक होने के बाद शुक्रवार शाम के समय कोर्ट ने विधायक की रिहाई के लिए चित्रकूट जेल अधीक्षक के नाम प्रपत्र जारी कर दिए। वहीं कोर्ट के पैरोकार द्वारा परवाना लेकर चित्रकूट जेल पहुंचे जहां आज सुबह नौ बजे विधायक नाहिद हसन चित्रकूट जेल से रिहा हुए हैं।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Nirjala Ekadashi 2025: निर्जला एकादशी व्रत कब? जानें तिथि और नियम

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Dipika Kakar: खतरनाक बीमारी की चपेट में आईं दीपिका कक्कड़, शोएब ने जताई चिंता

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img