- घटना की सूचना मिलते ही पुलिस में मचा हडकंप, एसपी, एएसपी सहित पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचे
- कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग, बड़ौत के आस्था में गंभीर हालत में कराया गया भर्ती
जनवाणी संवाददाता |
बागपत: यहां बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो चुके है कि उनके अंदर कोतवाली पुलिस का डर तक नहीं रहा। पाली गांव के पास बड़ौत विधायक के प्रतिनिधि के भतीजे के साथ बाइक सवार चार बदमाशों ने हथियारों के बल पर आतंकित करके एक लाख 25 हजार रुपये लूट लिए और विरोध करने पर उसके साथ मारपीट कर घायल कर दिया। वह खेकड़ा से किराना का सामान देकर पैसे लेकर लौट रहा था।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस में हडकंप मच गया और आनन फानन में एसपी, एएसपी व कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पीड़ित से घटना की जानकारी ली। पुलिस ने बदमाशों की तलाश में काबिंग की, लेकिन सफलता हाथ नहीं लग सकी। वहीं व्यापारी की हालत गंभीर बनी हुई है और परिजन उसको कोतवाली में तहरीर देने के बाद बड़ौत के आस्था हॉस्पिटल में भर्ती कराने के लिए ले गए है।
बड़ौत के रहने वाले व्यापारी मोहित जैन पुत्र विरेन्द्र जैन किराना का सामान सप्लाई करते है और उनकी मैन मार्किट में दुकान है। वह रोजाना की तरह खेकड़ा में सामान देने के लिए गए थे और उनको वहां से लौटते समय देर हो गयी। वह शाम चार बजे के करीब सामान के सवा लाख रुपये के करीब लेकर बाइक से लौट रहे थे।
जैसे ही व्यापारी मोहित जैन पाली गांव के पास पहुंचे तो पीछे से आ रहे दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने उसको रोकने का प्रयास किया। जब व्यापारी नहीं रूका तो उसकी छाती में पिस्टल की बट मार दी, जिससे वह सड़क पर गिर गया। हथियार बंद बदमाशों ने व्यापारी से सवा लाख रुपये लूट लिए और विरोध करने पर फिर से उसको मारपीट कर घायल कर दिया। साथ ही शोर मचाने पर गोली मारने की धमकी दी।
जब बदमाश वहां से फरार हो गए तो पीड़ित ने शोर मचा दिया। शोर शराबे की आवाज सुनकर ग्रामीण पहुंचे और मामले की सूचना पुलिस व उसके परिजनों को दी। लूट की सूचना मिलते ही पुलिस में हडकंप मच गया। एसपी, एएसपी व कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित व्यापारी से घटना की जानकारी ली। उसके बाद घायल को अस्पताल लाया गया। पुलिस ने बदमाशों की तलाश में काबिंग की, लेकिन उनका कोई पता नहीं चल सका।
सूचना पर पहुंचे परिजनों ने अज्ञात में बदमाशों के खिलाफ लूट की तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। वहीं व्यापारी की हालत गंभीर बनी हुई है। बड़ौत विधायक केपी मलिक के प्रतिनिधि प्रदीप जैन ने बताया कि वह अपने भतीजे को लेकर बड़ौत के आस्था अस्पताल लेकर आए है। वहीं व्यापारी से लूट होने की सूचना मिलते ही व्यापारियों में आक्रोश फैल गया, क्योंकि कुछ दिन पहले भी बड़ौत में व्यापारी की हत्या कर दी गयी थी। इससे व्यापारी खुद को असुरक्षित समझ रहे है।