- डूडा ने की स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं की कार्यशाला
जनवाणी ब्यूरो |
शामली: मिशन शक्ति के अंतर्गत जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) द्वारा स्वयं सहायता समूहों के महिलाओं को कार्यशाला के माध्यम से महिला मिशन शक्ति के अंतर्गत जागरूक किया।
रविवार को जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) द्वारा स्वयं सहायता समूहों के महिलाओ को कार्यशाला के माध्यम से महिला सशक्तिकरण, लैंगिक हिंसा की रोकथाम, लैंगिक संवेदीकरण एबं बाल सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही, लैंगिक हिंसा की रोकथाम, लैंगिक संवेदीकरण एबं बाल सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर परियोजना अधिकारी प्रदीप कांत, शहर मिशन प्रबंधक गिरि गोपाल दास, कासिम अंसारी आदि उपस्थित रहे।
महिला सुरक्षा को प्रचार-प्रसार
जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रसून राय ने बताया कि द्वारा उप्र सरकार द्वारा संचालित मिशन शक्ति अभियान के क्रियान्वयन के संबंध में रविवार को दूसरे दिन वन स्टेप सेंटर शामली की टीम द्वारा मेहरामपुर, करोड़ी, जलालपुर, बनत, दुल्हैडा आदि में महिला सशक्तिकरण एवं सुरक्षा के बारे में व्यापक प्रचार प्रसार किया गया।
अभियान के दौरान वन स्टप सेंटर वन स्टेप सेंटर मैनेजर एवं अन्य स्टाफ मौजूद रहा। अभियान में ग्रामीण महिलाओं को व्यापक जानकारी के साथ-साथ विभागीय योजनाओं के संबंध में भी जानकारी दी। साथ ही, जानकारी से संबंधित बुकलेट भी उपलब्ध कराई गई।