जनवाणी संवाददाता |
बागपत: नेहरु युवा केंद्र बागपत द्वारा ग्रामीण स्तर पर खेलों एवं खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने एवं फिट इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत युवाओं को फिटनेस के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सांकरौद के खेल मैदान में किया गया। विधायक योगेश धामा ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए प्रतियोगिता में विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर विधायक बागपत योगेश धामा ने खिलाडियों की हौसला अफजाई करते हुए उन्हें मन लगाकर खेल भावना के साथ खेलने और जीवन में हमेशा आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया, ताकि वह जीवन में आगे बढ़ सकें। खेल प्रतियोगिता के अंतर्गत 400 मीटर एवं 1600 मीटर दौड़, ऊंची कूद , लम्बी कूद, कबड्डी एवं खो खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।