Wednesday, June 26, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsShamliपुलिस मुठभेड़ में मोबाइल लुटेरा घायल, अस्पताल में भर्ती

पुलिस मुठभेड़ में मोबाइल लुटेरा घायल, अस्पताल में भर्ती

- Advertisement -

जनवाणी संवाददाता |

कैराना: आज सोमवार को पुलिस मुठभेड़ के दौरान एक मोबाइल लुटेरा गोली लगने से घायल हो गया। जिसके बाद पुलिस ने घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया। मुठभेड़ के दौरान एक अन्य बदमाश के फरार होने की सूचना है जिसके लिए पुलिस कांबिंग कर रही है।

भारतीय टीम स्टार जसप्रीत बुमराह के घर आईं खुशियां, पत्नी संजना ने बेटे को दिया जन्म

मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार की पूर्वाह्न करीब साढे 11 बजे पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक मोबाइल लुटेरा अपने एक साथी के साथ अलीपुर रोड से गुजर रहा है। जिसके बाद कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विपिन कुमार मौर्य ने पुलिस टीम के साथ बदमाश को पकड़ने के लिए जाल बिछाया।

बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग

वहीं बाइक पर सवार दोनों बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में शहजाद निवासी मोहल्ला छडियान गुली पैर में गोली लगने से घायल हो गया।

बताया जा रहा है कि दूसरा बदमाश मौके से फरार हो गया। जिसकी तलाश के लिए पुलिस जंगल में कांबिंग कर रही है। पुलिस ने घायल बदमाश को कैराना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments