Thursday, July 10, 2025
- Advertisement -

UP में मानसून ने पकड़ी रफ्तार, 14 जिलों में भारी बारिश का Alert, 55 जिलों में गरज-चमक के आसार

जनवाणी ब्यूरो |

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मानसून ने आखिरकार रफ्तार पकड़ ली है। प्रदेश के पश्चिमी और तराई इलाकों में बीते दो दिनों से बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने शुक्रवार के लिए 14 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है, वहीं 55 जिलों में गरज-चमक और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई गई है।

पूर्वी UP में अब भी उमस बरकरार

हालांकि गुरुवार को लखीमपुर खीरी, सिद्धार्थ नगर, सुल्तानपुर, अमेठी, बाराबंकी, सोनभद्र, गोरखपुर और वाराणसी सहित कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हुई, लेकिन पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश की रफ्तार धीमी रहने के कारण उमस भरी गर्मी से लोगों को खास राहत नहीं मिल पाई।

28 से 30 जून के बीच झमाझम बारिश के संकेत

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने जानकारी दी है कि 28 से 30 जून के बीच पूर्वी और पश्चिमी दोनों संभागों में अच्छी बारिश होने की संभावना है। इससे तापमान में गिरावट आने और गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है।

इन जिलों में भारी बारिश का अनुमान

शुक्रवार को जिन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है, उनमें प्रमुख हैं. पश्चिमी उत्तर प्रदेश: सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर. बुंदेलखंड क्षेत्र: जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर

इन जिलों में गरज-चमक और बिजली गिरने की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार निम्न जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ गरज-चमक और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। जिनमे शामिल हैं बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, कुशीनगर, महाराजगंज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, बरेली, पीलीभीत, संभल समेत आसपास के जिले।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

उम्र बढ़ने के साथ खानपान में बदलवा जरूरी

सुनीता गाबावृद्धावस्था जीवन का एक ऐसा मोड़ है जिसका...

मसालों से भी होता है उपचारं

अनूप मिश्राप्रकृति ने हमें अनेक अमूल्य जड़ी-बूटियां एवं मसाले...

शिक्षित भी स्वास्थ्य के प्रति लापरवाह

आधुनिक युग में चिकित्सा सेवा जरूर आधुनिक हो गई...

राष्ट्र सेवा

लीबिया के लिबलिस शहर के एक प्रमुख अस्पताल में...
spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here