Wednesday, July 16, 2025
- Advertisement -

UP Weather News: उत्तर प्रदेश में मानसून ने पकड़ी रफ्तार, कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी

जनवाणी ब्यूरो |

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मानसून ने अब पूरी तरह से रफ्तार पकड़ ली है। प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी दोनों हिस्सों में झमाझम बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने बुधवार के लिए तराई और बुंदेलखंड के 14 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। साथ ही सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद और रामपुर में ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है।

मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों में प्रदेश के उत्तर-पश्चिमी हिस्सों में भी मानसून पूरी तरह छा जाएगा। मंगलवार को कानपुर, औरैया, हमीरपुर, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर और जौनपुर में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई।

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि उत्तरी तराई क्षेत्रों में अगले कुछ दिनों तक भारी से अत्यधिक भारी बारिश हो सकती है।

अलर्ट वाले प्रमुख जिले

इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर जारी है।

येलो अलर्ट शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, अमरोहा, बरेली, पीलीभीत, जालौन, झांसी, ललितपुर व आसपास के जिले के लिए जारी किया गया है।

गरज-चमक और आकाशीय बिजली की चेतावनी

70 से ज्यादा जिलों में – लखनऊ, प्रयागराज, गोरखपुर, वाराणसी, कानपुर, बरेली, अयोध्या समेत अन्य जिले हैं।

पूर्वी उत्तर प्रदेश में झमाझम बारिश का दौर

पूर्वी यूपी में मानसून बेहद सक्रिय हो गया है। बीते दो दिनों में अधिकांश जिलों में मूसलाधार बारिश हुई है। मौसम विभाग के अनुसार, 30 जून तक भारी बारिश की संभावना बनी हुई है। वहीं पश्चिमी यूपी में भी 25 और 27 जून को तेज बारिश का अलर्ट है।

राजस्थान और दिल्ली का हाल

राजस्थान में भी मानसून ने दस्तक दे दी है। बीते 24 घंटों में बारां जिले के मांगरोल में 180 मिमी बारिश दर्ज की गई। बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर और उदयपुर में 25-27 जून के बीच भारी बारिश के साथ तेज हवाएं चलने की चेतावनी है।

दिल्ली-एनसीआर में अगले 36 घंटे में मानसून पहुंचने की संभावना है। इसके प्रभाव से अगले तीन दिनों तक भारी बारिश और तेज हवाओं के आसार हैं। प्रशासन ने नागरिकों से सतर्क रहने और बेवजह घर से बाहर न निकलने की अपील की है।

देश के 16 राज्यों में भारी बारिश

भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, इस समय देश के 16 राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश हो रही है। इनमें उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, मणिपुर, ओडिशा और कर्नाटक प्रमुख हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Dipika Kakar: लीवर सर्जरी के बाद अब दीपिका कक्कड़ ने करवाया ब्रेस्ट कैंसर टेस्ट, जानिए क्यों

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक​ स्वागत...

Sports News: 100वें Test में Mitchell Starcs का धमाका, टेस्ट Cricket में रचा नया इतिहास

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

Dheeraj Kumar Death: ‘ओम नमः शिवाय’, ‘अदालत’ के निर्माता धीरज कुमार का निधन, इंडस्ट्री में शोक

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Nimisha Priya की फांसी पर यमन में लगी रोक, भारत और मुस्लिम नेताओं की पहल लाई राहत

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की...
spot_imgspot_img