जनवाणी संवाददाता |
नई दिल्ली: नासिर—जुनैद हत्याकांड का आरोपी मोनू मानेसर हरियाणा पुलिस के हत्थे चढ़ गया। मोनू मानेसर को हरियाणा पुलिस ने गुरूग्राम से दबोच लिया है। अब उसे राजस्थान पुलिस के हवाले किया जा सकता है। मोनू मानेसर पर भिवानी में जिंदा जलाए गए नासिर और जुनैद की हत्या का आरोप है।
बता दें कि मोनू मानेसर को मंगलवार को करीब 12 बजे आईएमटी मानेसर एक से हरियाणा पुलिस के सीआईए स्टाफ ने पकड़ा है। मोनू को उसके गांव की मार्केट से हिरासत में लिया गया है। गुरुग्राम के अधिकारियों का कहना है कि गुरुग्राम पुलिस ने मोनू को नहीं उठाया है। बल्कि सीआईए स्टाफ ने हिरासत में लिया है।
CCTV captures cow vigilante Monu Manesar's arrest by the Haryana Police in Manesar. pic.twitter.com/PTcGnGYFIN
— Press Trust of India (@PTI_News) September 12, 2023
आपको बता दें कि मोनू मानेसर भिवानी में जिंदा जलाए नासिर और जुनैद हत्याकांड के बाद आठ महीने से फरार चल रहा था। 16 फरवरी, 2023 को हरियाणा के भिवानी में बोलेरो में जली हालत में दो शव मिले थे।
जांच के बाद सामने आया था कि दोनों शव राजस्थान के गोपालगढ़ के जुनैद और नासिर के थे। हरियाणा के कई गो-रक्षकों पर नासिर और जुनैद की हत्या का आरोप लगा था। मोनू मानेसर उर्फ मोहित यादव ही इनमें सबसे चर्चित नाम था।
गौरतलब है कि मोनू मानेसर गुरुग्राम के मानेसर का निवासी है। बजरंग दल की गाय संरक्षण टास्क फोर्स इकाई और गोरक्षा दल के प्रमुख के रूप में भी मोनू मानेसर जाना जाता है। मोनू मानेसर का नाम 31 जुलाई 2023 को हरियाणा के नूंह में हिंसा भड़काने के मामले में भी शामिल था। मोनू के साथ हिंसा के मुख्य आरोपी बिट्टू बजरंगी का एक भड़काऊ वीडियो सामने आया था।