- 24 घंटों में कुल 56 और लोग संक्रमित पाए गए, हालात बेकाबू
वरिष्ठ संवाददाता |
सहारनपुर: कोरोना का तांडव थम नहीं रहा है। पिछले 24 घंटे में 2 और लोगों की मौत हो गई। अब तक इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 32 हो चुकी है। महानगर से लेकर देहात तक हाहाकार मच गया है।
प्रशासन की सारी कवायद धरी रह गई है और कोरोना ने अब नाक मेंं सचमुच दम कर दिया है। पिछले 24 घंटे में 56 और पाजिटिव केस पाए गए हैं। इस तरह अब तक कोरोना पाजिटिव की संख्या बढ़कर 2069 हो गई है।
बता दें कि कोरोना का कहर सहारनपुर में बढ़ता जा रहा है। एक रोज पहले रविवार को आई रिपोर्ट ने रोंगटे खड़े कर दिए थे। 58 नए लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई थी, जबकि तीन की मौत हो गई थी।
दरअसल, सहारनपुर में कोरोना का कम्युनिटी ट्रांसमिशन हो चुका है। शहर से लेकर देहात तक कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। अब तो मौत का झपट्टा शु्ररू हो गया है।
सोमवार को दो और लोगों ने दम तोड़ दिया। इसके पहले तीस और लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। इस तरह देखें तो कोरोना संक्रमण से मरने वालोंं की संख्या 32 हो चुकी है।
फिलहाल, अब कोरोना पाजिटिव की संख्या 2069 तक पहुंच गई है। कोरोना संक्रमित अब नगर से लेकर देहात तक में पाए जा रहे हैं। महानगर की बात करें तो न्यू आवास विकास, विनोद विहार, नुमाइश कैंप, पंजाबी बाग, मंडी समिति, हकीकत नगर, शारदा नगर, खलासी लाइन, बेरी बाग, धोबी घाट, चंदन नगर, वैशाली विहार, गिल कालोनी, कोर्ट रोड, नखासा बाजार, ब्रह्मपुरी कालोनी सहित कई अन्य इलाकों में भी संक्रमण बुरी तरह फैल चुका है।
नकुड़ संवाददाता के मुताबिक सीएचसी प्रभारी डॉक्टर अमन गोपाल ने बताया कि मोहल्ला चौधरियान में मरीज मिलने के बाद चौधरियान मोहल्ले में लगाए गए जांच कैम्प में पांच लोग कोरोना संक्रमित मिले।
इनमें एक प्राइवेट चिकित्सक है। रामपुर मनिहारान संवाददाता के मुताबिक कस्बे की पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में आज एक और कर्मचारी के कोरोना पोजेटिव मिलने से वहां हड़कंप मच गया।
करीब दो सप्ताह पूर्व भी एक कर्मचारी पोजेटिव पाये जाने के बाद संख्या दो हो गई है। शाखा प्रबंधक ने आनन फानन में तीन दिन का बैंक का अवकाश घोषित कर नोटिस बाहर चस्पा करा दिया है।
कोरोना मीटर
- कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या —2069
- अब तक ठीक हुए कुल मरीज————1217
- एक्टिव केस—————————-852
- हाट स्पाट—————————–168
- अब तक कुल मृत्यु———————–32