Saturday, May 10, 2025
- Advertisement -

Latest News: बिहार में निकली स्टाफ नर्स पर 11 हजार से भी ज्यादा भर्ती,ऐसे करें आवेदन

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। बीटीएससी यानि बिहार तकनीकी सेवा आयोग ने स्टाफ नर्स के कुल 11,389 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इच्छुक उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bstc.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 मई 2025 निर्धारित की गई है। इसके साथ ही, आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि भी 23 मई ही है।

रिक्त पदों का विवरण

इस भर्ती अभियान के तहत कुल 11,389 पदों में से 3,134 पद अनारक्षित वर्ग के लिए हैं। वहीं 784 पद आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS), 2,853 पद अनुसूचित जाति (SC), 121 पद अनुसूचित जनजाति (ST), 3,117 पद अत्यंत पिछड़ा वर्ग, 933 पद पिछड़ा वर्ग और 447 पद पिछड़ा वर्ग की महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए हैं।

ये लोग कर सकते हैं आवेदन

इस भर्ती के लिए वही उम्मीदवार पात्र माने जाएंगे जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से B.Sc नर्सिंग या GNM (जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी) का कोर्स सफलतापूर्वक पूरा किया हो। इसके साथ ही, अभ्यर्थियों का बिहार स्टेट नर्सिंग काउंसिल में पंजीकरण होना अनिवार्य है। खास बात यह है कि इस पद के लिए किसी पूर्व कार्यानुभव की आवश्यकता नहीं है यानी फ्रेशर्स भी आवेदन कर सकते हैं।

आयु सीमा

अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए। जबकि अधिकतम आयु 37 साल होनी अनिवार्य है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को राज्य सरकार के नियमों के मुताबिक अधिकतम आयु में विशेष छूट दी जाएगी।

ऐसे होगा उम्मीदवारों का चयन

चयन प्रक्रिया को दो मुख्य चरणों में विभाजित किया गया है। कुल 100 अंकों में से 75 अंक लिखित परीक्षा के लिए निर्धारित हैं, जबकि शेष 25 अंक कार्यानुभव के आधार पर दिए जाएंगे। लिखित परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी, जिसमें कुल 100 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। इस परीक्षा की अवधि 2 घंटे होगी। उम्मीदवारों को दोनों चरणों में प्रदर्शन के आधार पर अंतिम मेरिट सूची में शामिल किया जाएगा।

आवेदन शुल्क

इस भर्ती प्रक्रिया में आवेदन शुल्क विभिन्न श्रेणियों के लिए अलग-अलग निर्धारित किया गया है। सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), अत्यंत पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के उम्मीदवारों को 600 रुपये का शुल्क देना होगा। वहीं, बिहार राज्य के निवासी अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 150 रुपये रखा गया है। बिहार की सभी वर्गों की महिला उम्मीदवारों को भी केवल 150 रुपये शुल्क देना होगा। इसके अतिरिक्त, अन्य राज्यों के सभी वर्गों के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये निर्धारित किया गया है।

कैसे करना होगा ऑनलाइन आवेदन?

  • स्टाफ नर्स भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी सबसे पहले बिहार तकनीकी सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट btsc.bihar.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर दिए गए “BTSC Staff Nurse Recruitment 2025” के लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद उम्मीदवार को रजिस्ट्रेशन करना होगा, जिसके माध्यम से यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  • रजिस्ट्रेशन के बाद लॉगिन करके आवेदन फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरें।
  • सभी आवश्यक दस्तावेज जैसे शैक्षणिक प्रमाण पत्र, फोटो और हस्ताक्षर को निर्धारित प्रारूप में अपलोड करें।
  • इसके बाद निर्धारित आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें। अंत में, फॉर्म सबमिट करने के बाद उसकी एक प्रति प्रिंट आउट लेकर सुरक्षित रख लें, ताकि भविष्य में किसी भी ज़रूरत के समय उसका उपयोग किया जा सके।
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here