Home Uttarakhand News Dehradun सप्ताह के अंदर 1500 से ज्यादा लोगों ने किया रक्तदान: कांग्रेस अध्यक्ष

सप्ताह के अंदर 1500 से ज्यादा लोगों ने किया रक्तदान: कांग्रेस अध्यक्ष

0

जनवाणी ब्यूरो |

देहरादून: प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के निर्देशों पर पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर रक्तदान महाभियान सेवा सप्ताह के रूप में चलाया जा रहा है। मंगलवार को युवा कांग्रेस द्वारा रायपुर विधानसभा में और सेवा दाल द्वारा राजीव भवन में कार्यक्रम रखा गया।

मंगलवार को आयोजित रक्तदान शिविर में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते ब्लड बैंक में रक्त की कमी न आए इस उद्देश्य से पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गांधी की पुण्यतिथि को सेवा सप्ताह के रूप में रक्तदान शिविर आयोजित कर श्रद्धांजलि दी जा रही है।

उन्होंने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता इसलिए सभी को रक्तदान करना चाहिए। उन्होंने सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपने-अपने स्तर से समाज में सहयोग करने की अपील की है।

इस मौके पर महानगर अध्यक्ष लाल चंद शर्मा ने सभी से कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम व नियंत्रण के लिए जनजागृति अभियान चलाने व मास्क का प्रयोग करने के साथ ही उचित सामाजिक दूरी बनाये रखने का आह्वान किया है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Exit mobile version