- शारदा रोड और गढ़ रोड नंदन सिनेमा से निकाला था रोड शो
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: शहर में निकाले गए भाजपा के रोड शो में आज करीब 50 नेताओं व पत्रकारों के मोबाइल गायब कर दिए गए। पहला रोड शो शारदा रोड और दूसरा रोड शो गढ रोड इलाके में नंदन सिनेमा से निकाला गया था। मोबाइल गायब होने से गुस्साए लोगों ने थाना ब्रह्मपुरी व नौचंदी पहुंचकर जमकर हंगामा किया। शारदा रोड जिनके मोबाइल गायब हुए हैं उनमें कई बडेÞ व्यापारी नेता भी शामिल हैं। भाजपा प्रत्याशी अरूण गोविल के रोड शो में करीब पचास दर्जन नेताओं व पत्रकारों के मोबाइल गायब हो गए।
जिनके मोबाइल गायब हुए उनमें भाजपा के कई बडेÞ नेता भी शामिल हैं। इनके मोबाइल काफी महंगे बताए जा रहे हैं। गढ़ रोड नंदन सिनेमा से भाजपा प्रत्याशी का रोड शो आयोजित किया गया था। बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता इसमें शामिल होने के लिए पहुंचे। तमाम वरिष्ठ नेता भी इनमें शामिल थे। भाजपाइयों के अलावा बड़ी संख्या में अन्य लोग भी शामिल थे। दरअसल ये लोग टीवी सीरियल रामायण फेम के कलाकारों को देखने के लिए पहुंचे थे जो चुनाव प्रचार के लिए मेरठ में बुलाए गए हैं।
नंदन सिनेमा से रोड शो गढ रोड होता हुआ भोलेश्वर महादेव मंदिर की ओर जा रहा था। उसी दौरान रोड शो में शामिल हुए बदमाशों ने एक दो नहीं करीब पचास के मोबाइल साफ कर दिए। दरअसल रोड शो में इतना ज्यादा शोर शराबा और अरुण गोविल के करीब जाने को लेकर धक्का-मुक्की हो रही थी कि इस बात का अहसास ही नहीं हो पाया कि मोबाइल साफ कर दिए गए हैं। जब तक यह मोबाइल चोरी हो जाने का पता चला तब तक काफी देर हो चुकी थी।
मची रही अफरा-तफरी
अच्छी बात यह रही कि मोबाइल गायब हो जाने की जानकारी रोड शो शुरू होने के करीब बीस मिनट के भीतर ही लग गयी। बताया गया है कि मोबाइल चोरी होने की जानकारी सबसे पहले भाजपा नेता व पश्चिमी क्षेत्र के पूर्व प्रवक्ता आलोक सिसोदिया हो हुई। उनके पास दो मोबाइल थे। उन्होंने अपने कुर्ते की जेब टटोलीं। रोड पर इधर उधर देखा साथ चल रही दूसरे भाजपा नेता अश्वनी बेरीपुरा से कहा कि मोबाइल गिर गया।
अश्वनी बेरीपुरा को अपना मोबाइल ध्यान आया तो उनका भी मोबाइल जेब में नहीं था। इनके चंद कदम की दूरी पर पत्रकार भी चल रहे थे। उन्होंने जेब टटोली तो मोबाइल गायब था। तब तक तो पूरे रोड शो में शोर मच गया। अफरा-तफरी फैल गयी। तब तक कई अन्य ने शोर मचाया कि मोबाइल गायब हो गया है। देखों कौन है ऐसा रोड शो में। अब पकडेÞ तो किसे पकडेÞ। जिनके मोबाइल गायब हो चुके थे वो रोड शो भूलकर मोबाइल चोरी करने वाले बदमाशों को तलाशने में जुट गए।
लेकिन कहीं कुछ नहीं पता चला। बस शोर मचता रहा कि मेरा भी मोबाइल नहीं है। मेरी जेब से भी मोबाइल निकाल लिया। कुछ दौड़कर थाना नौचंदी पहुंच गए। वहां भी हंगामा हुआ। भाजपा के बडेÞ नेता जिनका मोबाइल गायब हुआ था और वो भोलेश्वर महादेव पहुंच चुके थे, उनसे मिलने इंस्पेक्टर नौचंदी वहीं पर पहुंच गए। सीओ अभिषेक तिवारी ने बताया कि मामले का शीघ्र खुलासा करा दिया जाएगा।