जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ‘मूविंग इन विद मलाइका’ शो आने के बाद से ही सुर्खियों में बना हुआ हैं। इस शो में हर बार कुछ नया देखने को मिल रहा है। अभी हाल ही में इस शो में फराह खान पहुंचीं थी। इस दौरान मलाइका अरोड़ा ने अपनी लाइफ के जुड़े कई राज खोले थे। इसके बाद अब मलाइका अरोड़ा के शो में करण जौहर नजर आए। इस बार मलाइका ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खुलकर बातें की। जिसको लेकर अब सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है। इस बार मलाइका अरोड़ा ने अपने पति अरबाज खान को लेकर काफी कुछ बोला हैं।
मलाइका अरोड़ा के शो ‘मूविंग इन विद मलाइका’ में इस बार करण जौहर नजर आए। इस शो के दौरान दोनों ने काफी सारी बातें करते हुए नजर आए। करण जौहर ने इस शो के दौरान करण जौहर ने मलाइका अरोड़ा से पहले अरबाज और उनके रिश्ते के बारे में पूछा, जिसका जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने कहा, हमारा रिश्ता अब हमारा रिश्ता काफी प्यारा है। इसके बाद करण ने मलाइका से अरबाज और जॉर्जिया एंड्रियानी के ब्रेकअप के बारे में भी सवाल किया।
करण ने पूछा क्या आपको अरबाज खान से बात करने की जरूरत महसूस नहीं हुई? इसको लेकर मलाइका ने जवाब दिया कि मैं ईमानदारी से इसका जवाब दूं, तो मैं उस टाइप की इंसान नहीं हूं, जो इस तरह के सवाल पूछते हैं। मैं इन सब से दूर रहती हूं। मुझे लाइन क्रॉस करना पसंद नहीं है। जानकारी के लिए बता दें कि अभी हाल ही में अरबाज खान और जॉर्जिया एंड्रियानी के ब्रेकअप की खबरें सामने आई थी।