Sunday, May 25, 2025
- Advertisement -

MP Assembly Election 2023: मतदान केंद्र के बाहर पथराव, सिंधिया के बयान से हड़कंप

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक अभिनंदन और स्वागत है। आज शुक्रवार यानि 17 नवंबर को सुबह के सात बजे से मध्यप्रदेश की 230 विधानसभा सीटों के लिए मतदान शुरू हो चुका है। इस बार कमलनाथ और दिग्विजय सिंह जैसे कांग्रेस के दिग्गज नेताओं का भविष्य दांव पर होगा। वहीं, बीजेपी के केंद्रीय मंत्रियों और चार सांसदों के राजनीतिक भविष्य के लिए यह चुनाव अहम होगा।

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पहुंचे मतदान केंद्र, ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के AMI शिशु मंदिर में डाला वोट। सिंधिया ने कहा, मध्यप्रदेश में प्रचंड बहुमत से बन रही है भाजपा की सरकार, कांग्रेस की सोच उन्हें सलामत, सीएम के चेहरे को लेकर कहा, मैं CM की रेस में नहीं हूं, यह पार्टी निर्णय करेगी।

भिंड में भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी राकेश शुक्ला पर हमला हुआ है। मांनहड़ गांव में पथराव और पत्थर लगने से घायल हुए भाजपा प्रत्याशी राकेश शुक्ला। गाड़ी के टूटे कांच, फायरिंग की भी खबर। भारी पुलिस बल मौके पर रवाना।

प्रमुख सचिव ने किया मतदान
प्रमुख सचिव मध्यप्रदेश विधान सभा अवधेश प्रताप सिंह ने भोपाल शिवाजी नगर मतदान केंद्र पर सपरिवार मतदान किया। सिंह ने कहा कि सभी मतदाताओं को लोकतंत्र व संसदीय व्यवस्था को मज़बूत करने और प्रदेश हित में मताधिकार का उपयोग करना ही चाहिए।

शहडोल में मतदान प्रतिशत
जैतपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मिठौली एवं मलाया में पांच घंटे बाद भी वोटिंग शुरू नहीं हुई है। अपनी कई समस्याओं को लेकर ग्रामीणों ने सुबह से ही मतदान का बहिष्कार किया था। सुबह से बातचीत करने के लिए सेक्टर अधिकारी सहित जिले के बड़े अधिकारी भी पहुंचे। लेकिन ग्रामीण नहीं माने हैं, जिसको लेकर अभी भी दोनों पोलिंग बूथ में एक भी वोट नहीं डाले गए हैं। तो वहीं जैतपुर विधानसभा के ग्राम गिरवा में पांच घंटे बाद वोटिंग शुरू हो गई है। जमीन में अवैध कब्जे को लेकर ग्रामीणों ने विरोध किया था, तहसीलदार की समझाइए के बाद मतदान शुरू हो गया है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

The Great Indian Kapil Show: कपिल शर्मा शो का तीसरा सीजन जल्द होगा स्ट्रीम, इस बार दिखेंगे कई बड़े चेहरे

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Sports News: इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम का ऐलान, शुभमन गिल बने नए कप्तान

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Bijnor News: गोलीकांड में घायल जिला बार कर्मी की इलाज के दौरान मौत, परिवार में मचा कोहराम

जनवाणी संवाददाता |बिजनौर: कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव बांकपुर...
spot_imgspot_img