Tuesday, September 17, 2024
- Advertisement -

हिस्ट्रीशीटर की पीट पीटकर हत्या से हड़कंप

  • हत्यारों ने नाले में फेंक दिया शव पुलिस ने पोस्टमार्टम को भेजा

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: कंकरखेड़ा के सरधना रोड पर एक हिस्ट्रीशीटर की र्इंट पत्थरों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी। हत्या की इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। हत्या की इस वारदात की पुलिस कई एंगल से जांच कर रही है। हिस्ट्रीशीटर 30 वर्षीय राहुल पुत्र कुंवरपाल निवासी सरधना रोड गली नंबर दो ओम नगर की ईंट से पीट-पीटकर हत्या कर शव घर से 50 मीटर दूरी पर गली में नाले में फेंक दिया। उसके सिर पर चोट के निशान है।

इलाके के लोगों ने जब यह देखा तो बगैर देरी किए सूचना देकर मौके पर कंकरखेड़ा पुलिस को बुला लिया। हालांकि पुलिस के आने से पहले मौके पर काफी लोग जमा हो गए थे। तेजी दिखाते हुए सबसे पहले पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौके से पुलिस ने एक ईंट भी बरामद की है। मृतक के परिवार के लोग भी पहुंच गए। उन्होंने पुूलिस से निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

पुलिस के मुताबिक राहुल के खिलाफ कंकरखेड़ा थाने में कई मुकदमे दर्ज है। वह नशे का आदी है। उसने कुछ समय पहले अपने हिस्से में आई सभी जमीन बेच दी। रात को राहुल अपने घर के पास खून से लथपथ पड़ा मिला। इस दौरान आसपास के लोगों में अफरातफरी मच गई। देखते ही देखते भीड़ एकत्र हो गई। सूचना पर कंकरखेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और मामल की जानकारी की। फोरेंसिक टीम ने भी जांच पड़ताल की और ईंट को कब्जे में लेकर सील कर दिया गया है।

32 3

फिलहाल पुलिस सीडीआर-सर्विलांस के माध्यम से जांच कर रही है। जिसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। कंकरखेड़ा थाने के एसएसआई कृष्णपाल सिंह का कहना है कि सर्विलांस और सीडीआर के माध्यम से जांच की जा रही है। फिलहाल मामला संदिग्ध लग रहा है। एसपी सिटी पीयूष सिंह का कहना है कि पूरे प्रकरण की जांच पड़ताल करने के लिए कंकरखेड़ा पुलिस को निर्देश दिए है।

प्रथम दृष्टया मामला हत्या का लग रहा है। आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सीसीटीवी और फोरेंसिक टीम की रिपोर्ट पर कार्रवाई की जाएगी। राहुल का अपने भाई से भी विवाद चल रहा था इसके खिलाफ पांच चोरी एक जानलेवा हमला समेत सात मुकदमे दर्ज है।

पिता के बाद बेटे की भी मौत

मेरठ: पिता की मौत के महज 10 दिन बाद एक सड़क हादसे में बेटे की भी मौत हो गयी। पहले पिता और फिर बेटे की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। नेशनल हाइवे-119 स्थित मवाना रोड पर अज्ञात वाहन की टक्कर से स्कूटी सवार युवक की मौत हो गई। इंचौली थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। उधर, परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जबकि इसी महीने युवक के पिता की हार्ट अटैक से मौत हुई थी।

इंचौली थाना क्षेत्र के बना गांव निवासी 35 वर्षीय अनु कुमार पुत्र स्व. ओमपाल सिंह गंगानगर डिवाइडर रोड स्थित दादा-दादी वृद्धा आश्रम में काम करता था। परिजनों के अनुसार, वह बुधवार रात करीब 9:30 बजे बना गांव के लिए आ रहा था। इंचौली-मसूरी गांव के बीच में ईंट भट्ठे के पास अज्ञात वाहन ने अनु की स्कूटी में टक्कर मार दी। अनु का हेलमेट निकलकर सड़क पर गिर गया और सिर सड़क में जा लगा।

सूचना पर डायल-112 मौके पर पहुंची और परिजनों को सूचना दी। परिजन गंभीर रूप से घायल अनु को गंगानगर स्थित सूर्य हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। भाई मनु कुमार की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। बड़े भाई मनु के मुताबिक, अनु उसका छोटा भाई था।

पिता ओमपाल सिंह पोस्ट आॅफिस में थे। बीते चार नवंबर को ही उनका हार्ट अटैक से निधन हुआ था। अब छोटा भाई हादसे का शिकार हो गया। घर से दो सप्ताह के भीतर दो सदस्यों के चले जाने से मां गीता देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। दीपावली से पहले परिवार के सबसे बड़े सदस्य पिता की मौत हो गई। पिता की मौत को 10 दिन हुए थे कि बेटा भी सड़क हादसे में गुजर गया। दर्दनाक हादसे में बेटे की मौत हो गई।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

सोशल मीडिया मार्केटिंग में करियर

सोशल मीडिया मार्केटिंग आपके करियर को शुरू करने और...

सीटीईटी और टीईटी परीक्षा में क्या है अंतर?

सरकारी नौकरी में सबसे अच्छी कोई नौकरी होती है...

सेल्फ हेल्प बुक्स नया सीखने के लिए करती हैं प्रेरित

राजेंद्र कुमार शर्मा एक स्व-सहायता पुस्तक वह है जो अपने...
spot_imgspot_img