Friday, July 5, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutसांसद ने सीएम योगी से की सिन्थेटिक ट्रैक बिछवाने की मांग

सांसद ने सीएम योगी से की सिन्थेटिक ट्रैक बिछवाने की मांग

- Advertisement -
  • सिंथेटिक ट्रैक के अभाव में खिलाड़ियों को बैंगलूरु, पटियाला पंजाब व दिल्ली पड़ता है जाना

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: भाजपा सांसद ने आयोजित एशियन खेलों में भारत के खिलाड़ियों ने पहली बार पदकों के शतक को पार किया है। जिसमें पहली बार 107 पदकों को पार किया साथ ही जनपद से पारुल चौधरी ने पांच हजार मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीता और तीन हजार मीटर की स्टेपल चेंज में रजत पदक इसमें अन्नु रानी ने भाला फेंक में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। साथ ही किरण बालियान ने गोला फेंक में कांस्य पदक जीतकर क्रांतिधरा एवं देश का गौरव बढ़ाया।

इससे पहले गत वर्षो में प्रियंका गोस्वामी ने रेस वॉक में ओलंपिक में प्रदेश का नाम रोशन किया था। इन सब प्रतिभागों के बारे में सांसद राजेंद्र अग्रवाल द्वारा सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर मेरठ के कैलाश प्रकाश स्टेडियम में सिंथेटिक ट्रैक बिछवाने की मांग की है। ताकि प्रतिभाओं को निखरने का मौका मिल सके। बताया कि सिंथेटिक ट्रैक के अभाव में खिलाड़ियों को बैंगलूरु, पटियाला पंजाब व दिल्ली जाना पड़ता है।

घंटाघर के निकट लगा भयंकर जाम, राहगीर परेशान

मेरठ: घंटाघर के निकट आए दिन सड़क खुदाई का कार्य होने के कारण मार्ग पर जाम के हालात बन जाते हैं। सोमवार को भी घंटाघर के निकट केबल को ठीक करने के लिए जेसीबी से सड़क की खुदाई कर दी गई। जिसको लेकर स्थानीय लोगों के साथ मार्ग से होकर गुजरने वाले राहगीरों को भी परेशानी उठानी पड़ी। जिसमें कभी घंटाघर के निकट नाला निर्माण तो कभी केबल खराब होने के कारण सड़क को खोद दिया जाता है। जिसमें वहां पर लोगों की परेशानी कम होने की जगह लगातार बढ़ती जा रही है। सोमवार को भी दिनभर वहां पर जाम जैसे हालात बने रहे। इस दौरान पुलिस ने कई बार मशक्कत कर जाम खुलवाया।

दिन में बढ़ रहा तापमान, गर्मी ने किया बेहाल

मोदीपुरम: कभी गर्म तो कभी नरमी के साथ मौसम बदल रहा है। बदलते मौसम के साथ तापमान बढ़ने से दिन गर्म चल रहा है, जल्द ही तापमान में फिर से गिरावट आएगी। पहाड़ी क्षेत्रों में बन रहे एक सिस्टम के चलते होने वाली बारिश और मौसम में बदलाव का असर वेस्ट यूपी में भी आगामी दो दिन में दिखेगा, तापमान जिस तेजी से बढ़ रहा है, ऐसे ही नीचे आएगा। मौसम दिन में दो दिन से गर्म दिख रहा है,

रात के तापमान में भी बढ़ोतरी हो गई। कभी गर्म और कभी नरम के साथ मौसम बदला हुआ है। मौसम कार्यालय पर दिन का अधिकतम तापमान 36.2 डिग्री व रात का न्यूनतम तापमान 23.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। अधिकतम आर्द्रता 77 व न्यूनतम 44 प्रतिशत दर्ज की गई। मौसम वैज्ञानिक डा. यूपी शाही का कहना है कि मौसम के बदलने तापमान गिरेगा और पहाड़ों पर भी मौसम बदलेगा, जिसका असर यहां पर भी दिखेगा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments