- भाजपा के शासन में हुआ विकास
जनवाणी संवाददाता |
नजीबाबाद: निवर्तमान सांसद बिजनौर राजा भारतेन्द्र सिंह ने 17, नजीबाबाद विधानसभा के गांव शेखपुरा गुढ़ा,श्रवनपुर,पाईमार,खाईखेडी,मिल एवं नजीबाबाद के मौहल्ला आदर्शनगर में जनसंपर्क कर सभायें की। राजा भारतेन्द्र सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार निरंतर विकास की ओर अग्रसर है।
पूरी खबर को पढ़े जनवाणी
एजेंट गुप्ता जी 963905146