जनवाणी संवाददाता |
बिजनौर: राष्ट्रीय विकलांग एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एमआर पाशा ने गुरुवार को अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी को धामपुर कार्यालय में पहुंच कर नवागत अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी धर्म सिंह मार्छाल को राष्ट्रीय विकलांग एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एमआर पाशा व मौहम्मद वसीम ने गुलदस्ता देकर बधाई दी।
राष्ट्रीय विकलांग एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एमआर पाशा ने अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी धर्म सिंह मार्छाल को दिव्यांगों की समस्याओं से अवगत कराया। एमआर पाशा ने कहा है कि दिव्यांगों का तहसील धामपुर के सर्किल मे हर थानों कार्यालयों में शोषण किया जाता है तथा दिव्यांगों के साथ अभद्र व्यवहार किया जाता है। दिव्यांगों की मदद करने की बजाय उन्हें कार्यालयों से भगा दिया जाता है।
एमआर पाशा ने कहा कि पुलिस क्षेत्राधिकारी अफजलगढ़ मे रैम नहीं बना हुआ है। रैम बनवाया जाए। धामपुर सर्किल के तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी धामपुर व अफजलगढ़ के अंतर्गत जितने भी कोतवाली व थाने में रैम नहीं बना है। रैम बनवाया जाए तथा उन्होंने कहा कि नई चौकियों व चेक पोस्ट का निर्माण हुआ है। वहां दिव्यांगों के लिए व्हीलचेयर व रैम्प की व्यवस्था कराई जाए।