Saturday, May 24, 2025
- Advertisement -

ठेकेदार की मनमर्जी से हो रहा निर्माण!, सड़कों पर बह रहा कीचड़

नगर निगम और मेरठ विकास प्राधिकरण की निधि से हो रहा नाले का निर्माण

जनवाणी संवाददाता |

कंकरखेड़ा: लॉकडाउन में व्यापारियों को काफी मुसीबत का सामना करना पडा था। अब रोहटा रोड पर नाले का निर्माण कार्य चल रहा है। जिसे ठेकेदार अपनी मनमर्जी से तैयार कर रहा है।

नाले की खुदाई कर कीचड़ सड़क पर डाल दिया गया है और पानी नाले की तरह बह रहा है। व्यापारियों का व्यापार चौपट हो रहा है, लेकिन व्यापारियों की सुनने वाला कोई नहीं रहा।

रोहटा रोड पर सरस्वती विहार पुलिस चौकी से बाइपास की तरफ को नगर निगम और मेरठ विकास प्राधिकरण की निधि से नाले का निर्माण किया जा रहा है। अभी यह निर्माण कार्य एक माह में लगभग फाजलपुर के मुख्य मार्ग तक हो गया है।

02 12 e1598579214449

 

ठेकेदार द्वारा खुदाई करा कर नाला का कीचड़ सड़क के बीच में डाल दिया जा रहा है और सीवर का पानी बंद होने से कीचड़ युक्त पानी सड़कों पर बह रहा है। इससे यहां के व्यापारियों को बड़ी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। एक तरफ तो लॉकडाउन होने की वजह से कई महीने तक दुकानें बंद रही।

व्यापार ठप हो गए इधर ठेकेदार की मनमर्जी से कीचड़ सड़क पर डाल देने से ग्राहक दुकान पर नहीं पहुंच रहे हैं। लोगों को कीचड़ से बचने के लिए अपनी दुकान तक सड़क के बीच में बांस और लोहे की चार्ली डालनी पड़ रही है। जिससे दुकान तक पहुंचने में काफी परेशानी होती है।

उधर, व्यवस्था ठीक नहीं होने से कीचड़ युक्त पानी सड़कों पर नाले की तरह बह रहा है। कीचड़ सड़क के बीच में पड़ा है और इन व्यापारियों की सुनने वाला कोई नहीं रहा।

बाबूराम जूस वाले का कहना है कि कई माह तक लॉकडाउन के कारण उनकी दुकानदारी पूरी तरह से बंद रही। अब नाला निर्माण व्यवस्थित तरीके से नहीं होने के कारण यह भी परेशानी का कारण बन गया है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Bijnor News: शेरकोट में महिला की मौत: पति पर हत्या का आरोप

जनवाणी संवाददाता |शेरकोट: गांव मंघोरा में एक महिला की...

Bijnor News: महिला अस्पताल में बच्चा बेचने के प्रकरण में जांच को पहुंचे सीएमओ

जनवाणी संवाददाता |नजीबाबाद: नजीबाबाद के महिला चिकित्सालय में नवजात...
spot_imgspot_img

1 COMMENT

Comments are closed.