कोरोना खत्म होने तक बराबर चलता रहेगा यज्ञ
जनवाणी संवाददाता |
दाहा: निरपुड़ा की पूर्व ग्राम प्रधान ने कोरोना की बढ़ती बीमारी के प्रकोप को देखते हुए कोरोना के समाप्त होने तक प्रतिदिन अपने घर पर यज्ञ करने व अन्न ग्रहण नहीं करने की प्रतिज्ञा ली।
निरपुड़ा की पूर्व ग्राम प्रधान मुनेश देवी ने कोरोना से हो रही मौत व चारों तरफ मचे हाहाकर को देखते हुए अपने आवास पर शान्ति यज्ञ का आयोजन किया। सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए यज्ञ में आहुति दी गयी। यज्ञ के पश्चात ईश्वर से प्रार्थना की कि इस बिमारी से देशवासियों को छुटकारा मिल सके।
इस अवसर पर पूर्व ग्राम प्रधान मुनेश देवी ने कोरोना बीमारी का प्रकोप खत्म नहीं होने तक अन्न ग्रहण नहीं करने की प्रतिज्ञा ली। कहा कि मैं अब केवल तरल पदार्थ का सेवन करते हुए सुबह को अपने आवास पर यज्ञ का तब तक आयोजन करूंगी जब तक इस कोरोना का देश से खात्मा नहीं हो जाता।
इस मौके पर निश्चय राणा, लाल साहब, राजकुमार कश्यप, अशोक, सविता, उषा साक्षी, सपना, आनिया, रुही, नीतू, विशाखा, वीरा, निवेश, अहसान, साकिर, नईम, इस्लाम आदि मौजूद थे।