Saturday, April 12, 2025
- Advertisement -

Saharanpur News: नगर निगम ने की 64 करोड़ 31 लाख की रिकॉर्ड टैक्स वसूली

जनवाणी संवाददाता ।

सहारनपुर: नगरायुक्त संजय चौहान के दिशा निर्देशन में नगर निगम ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में कर-करेत्तर में 64 करोड़ 31 लाख की रिकॉर्ड वसूली की है। जो गत वर्ष से करीब 13 करोड़ अधिक है। निगम ने कर (टैक्स) वसूली में 14.20 प्रतिशत अधिक वसूली कर न केवल सीएम ग्रिड में शामिल होने का अधिकार पा लिया है, बल्कि कर-करेत्तर में गत वर्ष के मुकाबले 25.26 प्रतिशत की वृद्धि कर नगर निगम केंद्र सरकार से विकास कार्यो के लिए डेढ़ सौ करोड़ पाने का अधिकारी भी हो गया है। महापौर डॉ. अजय कुमार ने नगरायुक्त व नगर निगम के टैक्स विभाग की टीम को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है।

कर अधीक्षक सुधीर शर्मा ने बताया कि गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में कर के रुप में 32 करोड़ 20 लाख 70 हजार की वसूली की गयी थी। उसके मुकाबले वित्तीय वर्ष 2024-25 में 36 करोड़ 77 लाख 91 हजार की वसूली की गई है, जो गत वर्ष के मुकाबले 14.20 प्रतिशत अधिक है। इस वृद्धि से सहारनपुर नगर निगम सी एम ग्रिड में शामिल हो गया है। यानि सीएम ग्रिड में विकास के लिए प्रदेश सरकार से वित्तीय सहायता पाने का अधिकारी हो गया है। सीएम ग्रिड में शामिल होने के लिए कर मद में गत वर्ष के मुकाबले 10.31 प्रतिशत की वृद्धि आवश्यक थी। उन्होंने बताया कि कर मद में हाउस टैक्स, वाटर टैक्स, सीवर टैक्स व सर्विस टैक्स के रुप में की गयी वसूली शामिल की जाती है।

कर अधीक्षक शर्मा ने बताया कि करेत्तर मद में गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में 19 करोड़ 12 लाख 60 हजार रुपये की वसूली की गयी थी। उसके मुकाबले वित्तीय वर्ष 2024-25 में 27 करोड़ 53 लाख 21 हजार की वसूली की गयी है जो गत वर्ष के मुकाबले 43.95 प्रतिशत अधिक है। करेत्तर मद में स्टाम्प शुल्क, जलकल निधि, जुर्माना, विज्ञापन, पार्किंग व डॉग लाइसेंस से प्राप्त धनराशि शामिल की जाती है। इस प्रकार गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में कर -करेत्तर में की गयी कुल 51 करोड़ 34 लाख 30 हजार की वसूली के मुकाबले वित्तीय वर्ष 2024-25 में 64 करोड़ 31 लाख 12 हजार रुपये की वसूली की गयी है। जो गत वर्ष की वसूली से 25.26 प्रतिशत अधिक है। 25 प्रतिशत से अधिक की वू्िद्ध के साथ ही नगर निगम सहारनपुर विकास कार्यो के लिए केंद्र सरकार से डेढ़ सौ करोड़ प्राप्त करने का अधिकारी हो गया है।

उन्होनें बताया 64 करोड़ 31 लाख की वसूली में शहर के टैक्स भवन स्वामियों के अलावा शहर के अनेक सरकारी कार्यालयों से की गयी वसूली का भी योगदान रहा है। इन विभागों में जिला अस्पताल से एक करोड़ 2 लाख, गन्ना विभाग से तीन लाख, जिलाधिकारी कार्यालय से 17 लाख, मण्डी समिति से 11 लाख 83 हजार, विकास भवन के विभागों से 20 लाख, वाणिज्य कर विभाग दिल्ली रोड से 21 लाख तथा पोस्टल टेनिंग सेंटर से 12 लाख रुपये के अलावा विद्युत विभाग द्वारा जमा कराया गया 4 करोड़ 80 लाख रुपया शामिल है। विद्युत विभाग पर पिछले कई वर्ष का कर बकाया था। महापौर डॉ0 अजय कुमार ने नगरायुक्त व नगर निगम की टैक्स विभाग की टीम को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Muzaffarnagar News: पुलिस-परिवहन विभाग की लापरवाही या अवैध उगाही

जनवाणी संवाददातामुजफ्फरनगर: मुजफ्फरनगर में हाइवे से लेकर आम सड़कों...

Bijnor News: दीवार के नीचे दबने से एक मजदूर की मौत, तीन घायल

जनवाणी टीमबिजनौर/किरतपुर: थाना किरतपुर क्षेत्र के गांव शाहपुर सुक्खा...

Padma Awards: पद्म पुरस्कार 2026 की नामांकन प्रक्रिया शुरू, जानिए लास्ट डेट

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Trump Tariffs: अब चीन ने अमेरिकी उत्पादों पर बढ़ाया टैरिफ, शुल्क बढ़ाकर किया 125%

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...
spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here