- दुकानों के सामने से हटवाया अतिक्रमण
- टीम के सदस्यों की व्यापारियों से हुई झड़प
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: सोमवार को नगर निगम के प्रवर्तन दल की ओर से गढ़ रोड पर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया। नगर निगम के प्रवर्तन दल के शक्ति सिंह के नेतृत्व में टीम गढ़ रोड पर पहुंची और यहां दुकानों के सामने से अतिक्रमण हटाया।
टीम की ओर से पहले दुकानदारों को चेतावनी भी दी गई। यहां कुछ दुकानदारों ने खुद ही दुकानों के सामने से सामान हटा लिया, लेकिन जिन लोगों ने यहां पक्के निर्माण कर लिये थे, टीन शेड डाल दी थी, टीम ने उन्हें वहां से हटाया। अतिक्रमण अभियान को लेकर कई बार व्यापारियों के साथ टीम के सदस्यों की झड़प भी हुई, लेकिन टीम ने एक न सुनी और अतिक्रमण के खिलाफ अभियान जारी रहा।
सड़कों पर दुकानों सजाये जाने के कारण अक्सर यहां जाम की स्थिति बनी रहती है। जिस कारण शहर के लोगों को परेशान होना पड़ता है। इस दौरान टीम की ओर से दुकानदारों को चेतावनी भी दी गई। जिसमें कुछ दुकानदारों ने एक दिन का समय भी मांगा। यहां गढ़ रोड पर कई अवैध खोखों को भी हटाया गया और उन्हें चेतावनी दी गई।
अतिक्रमण हटाने के बाद फिर हो जाता है कब्जा
जली कोठी: नगर निगम की ओर से लगातार शहर में अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाती है लेकिन यहां बार बार फिर उन्हीं जगहों पर अतिक्रमण होने के मामले सामने आते रहते हैं। यहां जली कोठी की बात की जाये तो अभी एक माह पूर्व ही यहां से नगर निगम की टीम ने अतिक्रमण हटाया था, लेकिन यहां अब जाकर देखा जाये तो दुकानदारों ने फिर ये यहां सड़कों पर कब्जा कर लिया है जिस कारण यहां जाम की स्थिति बनी रहती है।
बागपत रोड: अभी कुछ दिनों पूर्व ही बागपत रोड पर नगर निगम की टीम ने अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाया था लेकिन यहां दुकानदारों ने फिर से सड़क पर कब्जा कर लिया है जिस कारण आम पब्लिक को परेशान होना पड़ रहा है। सड़कों के आगे पांच पांच फीट तक लोगो ंने कब्जा कर लिया है जिस कारण यहां फिर से जाम के हालात उत्पन्न होते जा रहे हैं।
दिल्ली रोड: दिल्ली रोड की बात करें तो नगर निगम की ओर से यहां अभी हाल ही में अभियान चलाया गया था, लेकिन यहां मेट्रो प्लाजा से लेकर महताब सिनेमा तक दुकानों ने फिर से कब्जा कर लिया है। जिस कारण यहां भी सड़क किनारे से भी वाहनों का निकलना मुश्किल हो जाता है। यहां अगर सख्ती से कार्रवाई की जाये तो ऐसे हालात उत्पन्न ही न हों।