Monday, January 20, 2025
- Advertisement -

सड़क दुर्घटना में पालिका कर्मचारी की मौत

  • शाकुंभरी देवी के दर्शन को गए थे दर्जन से अधिक लोग, सहारनपुर के निकट हुए हादसे का शिकार

जनवाणी संवाददाता |

सरधना: नगर से धार्मिक यात्रा को निकले दर्जनभर से अधिक लोग सहारनपुर क्षेत्र में हादसे का शिकार हो गए। श्रद्धालुओं से भरी पिकअप में ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे मेें नगर पालिका कर्मचारी की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक मासूम घायल हो गई। नगर के मंडी चमारान मोहल्ला निवासी मुकेश पुत्र भगीरथ नगर पालिका में ठेकाकर्मी था। बीते गुरुवार की शाम को वह अपने परिवार व अन्य लोगों के साथ पिकअप में सवार होकर शाकुंभरी माता के दर्शन करने को निकले थे।

रात को वह जैसे ही सहारनपुर के बेहट के निकट पहुंचे तो तेज रफ्तार ट्रक ने पिकअप में टक्कर मार दी। हादसे में मुकेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बालक अक्षित समेत कई लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मुकेश की मौत की सूचना से उसके परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन आनन फानन में सहारनपुर के लिए रवाना हो गए।

शुक्रवार शाम को मुकेश का शव घर पहुंचा। अंतिम दर्शन के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई। गमगीन माहौल में शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। बताया जा रहा है कि पिकअप का चालक शराब के नशे में था। पिकअप में सवार लोगों ने चालक से गाड़ी की गति धीमी करने को कहा था। मगर उसने किसी की नहीं सुनी।

गंगनहर में मिला लापता युवक का शव

मवाना: नगर के एक मोहल्ला निवासी युवक गत तीन अक्टूबर को लापता हो गया था। जिसका शव शुक्रवार को पुलिस ने गंगनहर स्थित कुड़ी झाल से बरामद कर लिया। बता दे कि शिवनगर जुड्डी निवासी सत्यम पुत्र रणपाल को उसके दो दोस्तों ने घर से ले जाकर पहले शराब पार्टी की तथा उसके बाद बेल्ट से गला घोंटकर कूड़ी कमालपुर स्थित गंगनहर में फेंक दिया था। परिजनों की तहरीर पर पहले गुमशुदगी फिर सीसीटीवी फुटेज व परिजनों की तहरीर पर थाना पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज किया था।

घटना के बाद से ही लगातार सत्यम के परिजन व दलित समाज के लोग हंगामा कर रहे थे। बीती आठ अक्टूबर को परिजनों व दलित समाज के लोगों ने थाने के सामने सड़क जाम कर दी थी। एसपी देहात राकेश मिश्रा के दो दिन में घटना के अनावरण करने के आश्वासन के बाद छह घंटे बाद परिजनों ने जाम खोला था। पुलिस टीम भी लगातार लापता सत्यम की तलाश कर रही थी। पुलिस व पीएसी के गोताखोर भी लगातार गंगनहर में मोटरबोट लेकर तलाश में जुटे थे, लेकिन कोई सफलता हासिल नहीं हुई थी। शुक्रवार को ग्रामीण द्वारा पुलिस को सूचना दी गई कि गंगनहर में एक लाश के हाथ दिखाई दे रहे हैं।

जिसके बाद मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने बामुश्किल लाश को गंगनहर से बाहर निकाला तथा परिजनों से शिनाख्त कराकर पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, सीओ अभिषेक पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि तीन अक्टूबर से लापता सत्यम के शव की बरामदगी हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। मामले में एक आरोपी निशांत पुत्र यशपाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। जबकि जय पुत्र अनिल वाल्मीकी अब भी फरार है। जिसकी तलाश की जा रही है।

रात को सोया पूर्व सभासद, सुबह मृत मिला

सरधना: नगर के खेवान मोहल्ले में रात को सही सलामत सोया पूर्व सभासद की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। खेवान मोहल्ला निवासी दिनेश कुमार नगर पालिका के पूर्व सभासद था। गुरुवार की रात को वह अपने कमरे में सही सलामत सोया था। रात को संदिग्ध परिस्थिति में दिनेश का मौत हो गई। शुक्रवार सुबह काफी देर तक वह अपने बिस्तर से नहीं उठा तो परिजनों ने जाकर जगाने की कोशिश की। मगर वह बिस्तर पर मृत पड़ा था।

यह देखकर परिजनों के होश उड़ गए। पूर्व सभासद की मौत से उसके परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही समाज के लोगों में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों को सांत्वना देने के लिए दिनभर गणमान्य लोगों का तांता लगा रहा। गमगीन माहौल में शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। पूर्व सभासद की अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। दिनेश की मौत का कारण हार्ट अटैक माना जा रहा है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

गोल्डेन ब्वाय नीरज चोपड़ा ने रचाई शादी, सोशल मीडिया पर दी जानकारी

जनवाणी ब्यूरो | नई दिल्ली: भारत के भाला फेंक खिलाड़ी...

प्रयागराज महाकुंभ: पंडालों में लगी आग, कोई हताहत नहीं, सीएम योगी पहुंचे

जनवाणी ब्यूरो | नई दिल्ली: प्रयागराज में महाकुंभ मेला क्षेत्र...
spot_imgspot_img