जनवाणी संवाददाता |
ख़तौली: गुरूवार को भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने नगर के एक मोहल्ले में गंदगी का ढेर देखकर हंगामा करना शुरू कर दिया। कार्यकर्ताओं ने लोगों को साथ लेकर पालिका में ईओ का घेराव किया और कूड़ा निस्तारण की मांग की। ईओ ने आक्रोशित कार्यकर्ताओं को शांत कर मोहल्ले में कूड़ा नही डलवाने का आश्वशन दिया है।
नगर के मोहल्ला गणेशपपुरी में नगर पालिका की भूमि स्थित जहा कॉलोनी के बीच पालिका की दुकानें बनी हुई हैं। सालों से पालिका के सफाई कर्मचारी नगर का कूड़ा एकत्र कर उक्त पालिका की भूमि पर डालते हैं। जिससे कूड़ा सड़ने पर उठने वाली दुर्गंध से मोहल्ला वासियों का जीना दूभर हो गया है।
इसकी शिकायत कई बार मोहल्ले वासियों ने पालिका ईओ से की मगर, आज तक पालिका प्रसाशन ने उक्त भूमि पर कूड़ा डालना बंद नही किया। जिसकी वजह से मोहल्ले में बच्चों में गंभीर बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है। उधर कूड़े की समस्या का समाधान नही होने पर मोहल्ले वासियों ने भाकियू जिला महासचिव रोशन पंडित और जिला उपाध्यक्ष राकेश चौधरी को अवगत कराया। इसके बाद मोहल्ले के दर्जनों लोगों को लेकर भाकियू नेता नगर पालिका पहुंचे और जमकर हंगामा प्रदर्शन किया।
इस दौरान भाकियू नेताओं ने पालिका ईओ का घेराव किया और उसे जमकर खरी खोटी सुनाई भाकियू नेताओं ने ईओ से कहा कि कोविड 19 के चलते भरी आबादी वाले मोहल्ले में कूड़ा डालने से कूड़े से उठने वाली दुर्गंध से बच्चों में बीमारी फेल रही है। उन्होंने ईओ को चेतावनी दी। अगर, पालिका सफाई कर्मचारियों ने दोबारा मोहल्ले में पालिका की भूमि पर कूड़ा डाला तो भाकियू कार्यकर्ता मोहल्ले का सारा कूड़ा पालिका में लाकर भर देंगी। वही पालिका ईओ जेपी यादव ने आक्रोशित लोगों को शांत कर एक सप्ताह में कुड़े की समस्या का समाधान करने का आश्वाशन दिया है। जिसके बाद लोग शांत हो गये थे।