Sunday, September 8, 2024
- Advertisement -
Homeसंवादसिनेवाणी'मिजार्पुर' के मुन्ना भैया- दिव्येंदु शर्मा

‘मिजार्पुर’ के मुन्ना भैया- दिव्येंदु शर्मा

- Advertisement -

CINEWANI


‘मिजार्पुर’ के मुन्ना भैया, जाने माने मॉडल और अभिनेता दिव्येंदु शर्मा का जन्म 19 जून 1983 को दिल्ली में हुआ था। दिव्येंदु दिल्ली के किरोड़ीमल कॉलेज से राजनीति विज्ञान में स्नातक हैं। पढ़ाई के दौरान थिएटर में दिलचस्पी रखने वाले दिव्येंदु एफटीआईआई, पुणे से अभिनय में डिप्लोमा लेकर मुंबई आए और मॉडलिंग शुरू कर दी। उन्होंने ‘वर्जिन मोबाइल’, ‘बिड़ला सन लाइफ’ और ‘फिडेलिटी म्युचुअल फंड’ जैसे कुछ ब्रांडों की एड फिल्मों में काम किया।

फिल्मों में दिव्येंदु को पहला अवसर, धक धक गर्ल माधुरी दीक्षित के अपोजिट महज एक दृश्य में अपनी उपस्थिति दर्शाने के लिए ‘आजा नचले’ (2007) में मिला। उसके बाद सही अर्थो में दिव्येंदु शर्मा की पहली फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’ (2011) थी, जिसमें उन्होंने लिक्विड नाम के युवक का किरदार निभाया था। फिल्म के लिए, उन्हैं मोस्ट प्रॉमिसिंग न्यूकमर – मेल केटेगरी में स्क्रीन अवार्ड मिला।

डेविड धवन ने दिव्येंदु को ‘चश्मे बद्दूर’ (2013) में कवि ओमी की भूमिका के लिए आजमाया और उन्होंने अपनी कमाल की अदाकारी से हर किसी का दिल जीत लिया। उसके बाद ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ (2017) में नारायण शर्मा, फिल्म ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ (2018) में सुंदर त्रिपाठी के छोटे छोटे किरदारों के जरिये, दिव्येंदु साबित करते गये कि वो एक दमदार अभिनेता हैं और जब कभी उन्हैं कोई बड़ा अवसर मिलेगा तो वो पीछे नहीं रहेंगे।

और दिव्येंदु वह बड़ा अवसर अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज ‘मिजार्पुर’ (2018झ्र2020) में मिला। इस वेब सिरीज के दो सीजन में मुन्ना भैया के नाम से उन्हैं इतनी लोकप्रियता मिली कि वो घर घर में पहचाने जाने लगे। दिव्येंदु ने आकांक्षा शर्मा से शादी की है। ‘मिजार्पुर’ में पंकज त्रिपाठी, कुलभूषण खरबंदा, विक्रांत मैसी और अली फजल जैसे कलाकारों के बीच मुन्ना भैया के किरदार में दिव्येंदु के काम को सबसे ज्यादा सराहा और पसंद किया गया।

दिव्येंदु अब तक ‘इक्कीस तोप्पों की सलामी’, ‘दिल्लीवाली जालिम गर्लफ्रेंड’, द एंड’, ‘बदनाम गली’, ‘कनपुरिए’, ‘फटाफट’, ‘शुक्राणू’, ‘1800 लाइफ’, ‘मेरे देश की धरती’, ‘आॅड कपल’, और ‘थाई मसाज’, जैसी फिल्मों के अलावा ‘परमानेंट रूममेट्स’, ‘बिच्छू का खेल’, ‘साल्ट सिटी’, ‘द रेलवे मेन’ जैसी वेब सीरीज में नजर आ चुके हैं।


janwani address 9

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments