Saturday, February 22, 2025
- Advertisement -

कातिल पत्नी: गला दबाकर की पति की हत्या

  • महिला के भांजे से थे अवैध संबंध
  • मारने के बाद अंतिम संस्कार भी कर दिया
  • ग्रामीणों के शक करने पर दोनों हत्यारोपी गिरफ्तार

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: जैसे ही पति ने यह कहना शुरु किया कि कहने को तुम्हारा भांजा है, लेकिन रहता तो प्रेमी की तरह है। बस इसी बात से खफा होकर कलियुगी पत्नी ने अपने कथित भांजे के साथ मिलकर पति की गला दबा कर हत्या कर दी और किसी को शक न हो अंतिम संस्कार भी कर दिया। ग्रामीणों ने जब मृतक के गले में नीले निशान देखे तो पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने जब सख्ती से पत्नी से पूछताछ की तो हत्या का खुलासा हो गया।

भावनपुर थाना के गांव किनानगर निवासी अनिल पुत्र करण सिंह की उसकी पत्नी पूनम व प्रेमी भांजे राहुल पुत्र मनोज गांव अम्हेडा निवासी ने सोमवार की रात गला घोट कर हत्या कर दी। मंगलवार की सुबह शव का अंतिम संस्कार कर दिया था। वहीं, अंतिम संस्कार के बाद जब परिजनों ने राहुल से मृतक अनिल की मौत के कारण के बारे में शक्ति से पूछताछ की तो वह टूट गया और उसने मृतक की पत्नी के साथ अवैध संबंध के चलते अनिल की हत्या करना कबूल किया।

जिसकी सूचना पर भावनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी राहुल व मृतक की पत्नी पूनम को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी और बाद में पत्नी ने भी हत्या की बात स्वीकार कर ली। ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि अनिल मजदूरी करके परिवार पालता था। उसके दो बच्चे हैं। पत्नी पूनम का शादी से पहले ही अम्हेड़ा के राहुल से प्रेम संबंध चल रहे थे। दो महीने पहले राहुल किनानगर में अनिल के घर आकर रहने लगा था।

18 27

जब अनिल ने पूछा तो पूनम ने कह दिया कि वो रिश्ते में भांजा लगता है। शुरुआती दिनों में अनिल को किसी भी तरह का शक नहीं था। एक दिन अनिल ने अपनी पत्नी को राहुल के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया तो उसने नाराजगी जताई। उसने अपनी पत्नी को ताने मारते हुए कहा कि इस भांजे के रुप में प्रेमी को घर से जाने को कह दो। पत्नी ने इस पर ध्यान नहीं दिया।

पुलिस को पूछताछ में पत्नी ने बताया कि रोज रोज अनिल दबाव डाल रहा था कि राहुल को घर से निकालो लेकिन वो राहुल के बिना रहना नहीं चाह रही थी। इस कारण उसने राहुल के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची। सोमवार की रात योजनाबद्ध तरीके से अनिल को जरुरत से ज्यादा शराब पिलाई गई और बाद में गला दबाकर हत्या कर दी गई।

एसपी देहात केशव कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना तब मिली जब अंतिम संस्कार हो चुका था। पूछताछ में आरोपियों ने अवैध संबंधों की बात हत्या की बात स्वीकार की थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जहां से उनको जेल भेज दिया गया।

बच्चे रो-रोकर बिलखते रहे

पिता की मौत से वैसे ही सात साल का बेटा रो-रोकर परेशान था। वहीं, थोड़ी देर बाद उसकी मां को जब पुलिस गिरफ्तार करके ले जाने लगी तो दोनों बच्चों की हालत देखने लायक थी। छोटी बेटी फूट-फूटकर रो रही थी, लेकिन मां की आंखों में आंसू तक नहीं दिख रहे थे। दोनों बच्चों की किस्मत फूट गई थी और अवैध संबंधों के कारण उनके सिर से पहले पापा और बाद में मां का हाथ उठ गया था। पुलिस ने दोनों बच्चों को उनके परिजनों को सौंप दिया।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Bijnor News: धामपुर में दो बाइकों की भिड़ंत, एक की मौत, दो गंभीर घायल

जनवाणी संवाददाता | धामपुर: थाना धामपुर क्षेत्र के नहटौर रोड...

Bijnor News: बीस साल बाद मिला लापता नाजिम, परिवार में खुशी की लहर

जनवाणी संवाददाता | धामपुर: बीस साल पहले लापता हुआ बगदाद...

Bijnor News: रोडवेज बस और बाइक की जोरदार भिड़ंत, हादसे में दो लोगों की मौत

जनवाणी संवाददाता | चांदपुर: नूरपुर मार्ग स्थित भगवंत कालेज के...
spot_imgspot_img