Wednesday, October 1, 2025
- Advertisement -

स्वस्थ राष्ट्र और अनुशासित नागरिक बनने के लिए जरूर सीखें कुंगफू : दयाशंकर सिंह

जनवाणी ब्यूरो |

लखनऊ: यूपी के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि जनसामान्य को आत्मरक्षा के देश के खेल में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। जिससे स्वस्थ राष्ट्र और अनुशासित नागरिक तैयार होते हैं। 20 नवंबर से शुरू हुईं 14 वीं राष्ट्रीय कुंगफू प्रतियोगिता के दूसरे दिन सोमवार को उन्होंने यह बातें बच्चों का मनोबल बढ़ाते हुए कहीं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि योगी सरकार खेलों के उत्थान को लेकर बहुत कार्य कर रही है। खिलाड़ियों को नौकरियां दिलाने के लिए बड़ा अभियान चल रहा है। साथ ही हर जिले और गांव में खेल गतिविधियां बढ़ाने की सुविधाओं में इजाफा किया जा रहा है।

इस अवसर पर उन्होंने ऐलान किया कि देश के 16 राज्यों से खिलाड़ियों और नेपाल से आई सद्भावना टीम को यूपी का विकास कार्य और धार्मिक स्थलों काशी, मथुरा, अयोध्या के बदलाव से रूबरू करवाने के साथ दर्शन भी कराया जाएगा। कुंगफू की विभिन्न वर्ग की स्पर्धाओं की प्रतियोगिता हुईं। कल प्रतियोगिता के अंतिम दिन दक्षिण भारत के चर्चित फिल्म कलाकार सुमन तलवार भी विशिष्ट अथिति के तौर पर प्रतियोगिता में शामिल होंगे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

चमड़ा और सोना

एक बार एक संन्यासी ने राजा से कहा, ‘मुझे...

प्यार में कभी कभी ऐसा हो जाता है

खुल्लम खुल्ला प्यार करेंगे हम दोनों, इस दुनिया से...

एआई के दुरुपयोग को रोकना होगा

तकनीक का जितना फायदा नहीं होता उससे ज्यादा नुकसान...

चेतावनी है धरती का मौन विद्रोह

धरती की चुप्पी कभी साधारण नहीं होती। उसका मौन...
spot_imgspot_img