Monday, July 8, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMuzaffarnagarमुजफ्फरनगर में मिले कोरोना के 88 नये मरीज

मुजफ्फरनगर में मिले कोरोना के 88 नये मरीज

- Advertisement -
  • 70 मरीजों को स्वस्थ्य होने पर दी गई छुट्टी, एक्टिव मरीजों की संख्या 930 हुई

जनवाणी संवाददाता |

मुजफ्फरनगर: मंगलवार को कोरोना के 88 और पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। जनपद में मंगलवार को कोरोना के 70 और मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है, जिसके बाद जनपद में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 930 हो गई है।

जनपद के स्वास्थ्य विभाग को आज कोरोना टेस्ट के लिए भेजे गए 315 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिनमें से 88 लोगों के कोरोना पॉजिठिव होने की पुष्टि हुई है। इनमें 13 के आरटीपीसीआर, 2 के ट्रूनेट, 65 के रैपिड टेस्ट तथा आठ के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि प्राइवेट लैब के जरिए हुई है। जनपद में आज 70 और कोरोना मरीजों को पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है, जिसके बाद जनपद में कोरोना के कुल एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 930 हो गई है।

जनपद में अब तक कोरोना के कुल 1870 मरीजों को उपचार के बाद स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है। मंगलवार को जो लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, उनमें एक लालबाग पचेंडा रोड, महलकी से एक, गांधीनगर से एक, अंकित विहार से एक, अलमासपुर से एक, वहलना से एक, भोपुरा से एक, चीनी मिल मोरना से तीन, फिरोजपुर से एक, कवाल जेल से 11, बड़ा बाजार से दो, त्रिवेणी शुगर मिल से 11, बुढाना से दो, गढी बहादुर से एक, अरविंद इंटर कॉलेज पुरा से एक, शाहपुर से एक मरीज शामिल है।

इसके अलावा शहरी क्षेत्र के मोहल्ला पटेल नगर से एक, एक्सिस बैंक से एक, नई मंडी से 6, जिला जेल से सात, गांधी कॉलोनी से एक, आवास विकास से तीन, कंबल वाला बाग से एक, द्वारकापुरी से एक, उत्तरी सिविल लाईन से एक, कुंदनपुरा से एक, केवलपुरी से एक, अंबा विहार से एक, कृष्णापुरी से 2, सुभाष नगर से एक, थाना सिविल लाइन से एक, मुजफ्फरनगर से एक, पंचमुखी से दो, कंबल वाली गली से एक, पुलिस लाइन से एक, रामलीला टीला से एक, जाट कॉलोनी से एक, भरतिया कॉलौनी से एक, सिविल लाइन से एक, जानसठ रोड से एक, सदर बाजार से एक, आनंद मार्केट से 1 तथा सीएमओ आफिस से भी एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है। इसके अलावा कंबलवाला बाग से एक, भोपा रोड मुजफ्फरनगर से दो, इंदिरा वाटिका से एक तथा साउथ सिविल लाइन से एक मरीज मिलने की पुष्टि हुई है।

  • पॉजिटिव 2815
  • ठीक 1870
  • एक्टिव 930
  • मौत 31
  • आज मिले केस 88
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments