जनवाणी संवाददाता |
मुजफ्फरनगर: थाना शाहपुर पुलिस द्वारा एडीएम कार्ड बदलकर धोखाधडी से पैसे निकालने के मामले का खुलासा करते हुए शत-प्रतिशत बरामदगी के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 55 हजार रुपये नगद, विभिन्न बैंको के 40 एडीएम कार्ड, अवैध शस्त्र आदि बरामद किये हैं।
20 अगस्त को राशिद अली निवासी ग्राम निरमानी थाना शाहपुर मुजफ्फरनगर द्वारा थाना शाहपुर पुलिस को लिखित तहरीर देते हुए बताया था कि कस्बा शाहपुर स्थित पीएनबी बैंक के एटीएम में वहां मौजूद एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा धोखे से उसका एटीएम कार्ड बदलकर उसके खाते से 55 हजार रुपये निकाल लिये गये है। इस सम्बन्ध में थाना शाहपुर पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर घटना के खुलासे के लिए एक टीम गठित कर दी थी।
गठित पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज व एटीएम फुटेज को चेक करते हुए आरोपी की पहचान जमशेद पुत्र शौकत अली निवासी बाबरी निकट जामा मस्जिद थाना बाबरी, शामली के रूप में की गयी तथा रविवार को घटना का खुलासा करत हुए शत-प्रतिशत बरामदगी की गयी।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह एटीएम में बुजुर्ग, महिलाओं व सीधे सादे लोगों को टारगेट करते हुए उनकी मदद करने के बहाने उनके एटीएम कार्ड बदल लेता था और उनके खाते में जितनी भी धनराशि होती थी, सभी साफ कर देता था। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा इस तरह की धोखाधडी विभिन्न जनपदों में करना बताया गया है जिसकी जांच थाना शाहपुर पुलिस द्वारा की जा रही है।