जनवाणी ब्यूरो |
चंडीगढ़: मंगलवार को नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में नई सरकार बनी थी। आज बुधवार को विधानसभा के एक दिवसीय सत्र में सरकार ने बहुमत साबित कर दिया। विश्वास मत ध्वनिमत से पास हुआ। सदन में नायब सिंह सैनी सरकार ने विश्वासमत हासिल करते हुए बिना मतदान कराए ध्वनिमत से प्रस्ताव पारित कर दिया गया।
सदन में विश्वास मत पर चर्चा के दौरान सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि उनका सौभाग्य है कि वे बतौर सीएम सदन में आए हैं। सीएम ने कहा कि मैं मनोहर लाल की देखरेख में पला बढ़ा हूं।